14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान के बयान पर पाक में हड़कंप, बेनामी संपत्ति के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी के आदेश

PM orders massive crackdown: फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को दिए निर्देश व्यापारिक समुदाय और उद्योगपतियों को परेशान न करने को कहा

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Jul 05, 2019

imran

पाकिस्तान: इमरान खान ने बेनामी संपंत्ति धारकों पर कार्रवाई के आदेश दिए

इस्लामाबाद।प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) को बेनामी संपत्तियों के धारकों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने एफबीआर (FBR) को व्यापारिक समुदाय और उद्योगपतियों को परेशान न करने के लिए कहा, क्योंकि उनके सहयोग के बिना देश को मौजूदा वित्तीय संकट से छुटकारा नहीं मिल सकता है।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, प्रधानमंत्री ने FBR के चेयरमैन शब्बर जैदी को निर्देश दिया कि वे अगले दो दिनों में लाहौर और फैसलाबाद के वाणिज्य और उद्योग मंडलों के साथ बैठकें करें और सरकार की सुधार योजना पर व्यापार समुदाय को विश्वास में लें।

सिंगापुर: भारतीय मूल के निजी बैंकर को 13 साल की सजा, जालसाजी का आरोप

खान ने कहा कि जिन लोगों ने सरकार की कर माफी योजना के तहत अपनी बेनामी संपत्ति घोषित नहीं की थी, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों और व्यवसाय समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं से पूरी तरह से अवगत है,यह कहते हुए कि लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए एफबीआर में सुधार की प्रक्रिया चल रही है।

लीबिया से इटली जा रहे प्रवासियों की नाव पलटी, 80 से अधिक की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले पाक पीएम ने अपनी बेनामी संपत्ति को घोषित करने के लिए 30 जून तक का समय दिया था। इसके बाद उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। तारीख निकालने के बाद भी पाक सरकार को जनता से बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है। ऐसे में पाक पीएम अब कार्रवाई के मूड में हैं। सरकार ने सुधार योजना पर व्यवसाय समुदाय को विश्वास में लेने के लिए एफबीआर अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..