
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ ही रही हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा कोर्ट से उठाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई का आदेश दिया गया। इसके बाद तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए और अल कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें राहत दी। पर अभी भी इमरान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने सरकार और सेना विरोधी सुर छेड़े हुए हैं। इस वजह से देश की नई सरकार और सेना उनके पीछे पड़ी हुई है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने इमरान की पार्टी के बारे में एक बड़ी बात कही है।
इमरान पार्टी को किया जा सकता है आतंकी संगठन घोषित
हाल ही में पाकिस्तान सरकार के कैबिनेट मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बारे में एक बड़ी बात कही है। राणा ने कहा है कि पार्टी को आतंकी संगठन घोषित किया जा सकता है। पाकिस्तान सरकार यह कदम उठाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें- न्यू कैलेडोनिया के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप से मचा हाहाकार, क्या हो सकता है सुनामी का खतरा? जानिए
किस वजह से इमरान की पार्टी को किया जा सकता है आतंकी संगठन घोषित?
इमरान की पीटीआई पार्टी को आतंकी संगठन घोषित करने का अभी आधिकारिक फैसला या इससे जुड़ा कोई भी अपडेट आधिकारिक रूप से शेयर नहीं किया गया है। पर ऐसा क्यों किया जा सकता है? इसका जवाब है इमरान पर आतंकियों को शरण देने का आरोप। हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने कहा है कि जमान पार्क स्थित इमरान के घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। सरकार के अनुसार इमरान ने इन आतंकियों को अपने घर में शरण दी हुई है। ऐसे में लोकल पुलिस ने इमरान के घर को घेरा हुआ है। साथ ही इमरान की मंज़ूरी मिलने का इंतज़ार कर रही है जिससे उनके घर की तलाशी ली जा सके।
अगर इमरान के घर पर आतंकी मिलते हैं तो उनको और उनकी पार्टी को आतंकियों को शरण देने के आरोप में कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इमरान की पार्टी को आतंकियों की मदद करने वाला आतंकी संगठन भी घोषित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- मोल्दोवा होना चाहता है जल्द से जल्द यूरोपीय यूनियन में शामिल, जानिए क्या है वजह
Published on:
19 May 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
