scriptपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एक मुलाकात ने पाकिस्तान में मचाया हड़कंप, देशद्रोह का लगा आरोप | nawaz sharif slammed for meeting afghan national security advisor | Patrika News
पाकिस्तान

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एक मुलाकात ने पाकिस्तान में मचाया हड़कंप, देशद्रोह का लगा आरोप

शरीफ की एक तस्वीर ने पाक में बवाल मचा दिया है। इमरान खान के मंत्री से लेकर वहां की अवाम में भी इसे लेकर गुस्सा है।

Jul 25, 2021 / 06:47 pm

Mohit Saxena

nawaz sharif

nawaz sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former PM Nawaz Sharif) इमरान सरकार की आंख का काटा बन चुके हैं। हाल ही में शरीफ की एक तस्वीर ने पाक में बवाल मचा दिया है। इमरान खान के मंत्री से लेकर वहां की अवाम में भी इसे लेकर गुस्सा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कई मंत्री ने उन्हें देशद्रोही तक कह डाला है। उनका कहना नवाज शरीफ को दुश्मनों से दोस्ती दिखाने की पुरानी आदत होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी NSA और ISI चीफ अफगान मुद्दे को लेकर अमरीका हो सकते हैं रवाना

अफगानिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने इस तस्वीर को ट्वीट किया है। इस तस्वीर में नवाज शरीफ के साथ बैठे हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब। इन दोनों की ये बैठक लंदन में हुई। इस दौरान वहां पीस मिनिस्टर सैयद सादत नादेरी भी मौजूद थे। इस बैठक में दोनों ने एक-दूसरे के हितों पर चर्चा की। गौरतलब है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) प्रमुख शरीफ इलाज के बहाने नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

चौधरी फवाद हुसैन का गुस्सा

गौरतलब है कि ट्विटर पर इस फोटो के आते ही नवाज शरीफ ट्रेंड होने लगे। कई लोग शरीफ के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे। वहीं कुछ उनके खिलाफ लिख रहे थे। उधर इस तस्वीर को देख कर पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नवाज शरीफ को पाकिस्तान से बाहर भेजना खतरनाक था क्योंकि ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय साजिशों में सहयोगी बन जाते हैं। नवाज शरीफ की अफगानिस्तान में रॉ के सबसे बड़े सहयोगी हमदुल्ला मोहिब के साथ मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि उदाहरण है, मोदी, मोहिब या अमरुल्ला सालेह। नवाज के करीबी दोस्त पाकिस्तान के दुश्मन हैं।’

 

https://twitter.com/MaryamNSharif/status/1418872728661204997?ref_src=twsrc%5Etfw
मंत्री शिब्ली फराज ने दिखाई नाराजगी

मंत्री शिब्ली फराज ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘कोई नई बात नहीं। नवाज शरीफ ने हमेशा पाकिस्तान के दुश्मनों का साथ दिया है, चाहे वह जिंदल हो या मोदी। इस बार हमद मोहिद जो पाकिस्तान को “वेश्यालय” कहते हैं। ये शर्म की बात है कि नवाज शरीफ राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रति इतना असंवेदनशील है।’
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने 200 टन लिक्विड ऑक्सीजन की खेप बांग्लादेश रवाना की

बेटी मरियम ने किया बचाव

वहीं इस मामले में नवाज शरीफ की बेटी, मरियम नवाज ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हर किसी से बात करना, उनकी बात सुनना और अपना संदेश पहुंचाना कूटनीति का सार है। ये सरकार कुछ समझ नहीं पाती है और इसलिए अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है।’

Home / world / Pakistan / पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की एक मुलाकात ने पाकिस्तान में मचाया हड़कंप, देशद्रोह का लगा आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो