29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के पेशावर शहर में ब्लास्ट, 19 बच्चों के घायल होने की खबर

Pakistan: पेशावर शहर के डियर कॉलोनी में धमाका 19 बच्चों के घायल होने की सूचना- पाकिस्तानी मीडिया

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan: blast has been reported in Peshawar

पेशावर में धमाका।

नई दिल्ली। बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। पेशावर शहर में एक धमाका हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि धमाके की पुष्टि पुलिस ने की है। इस धमाके में 19 बच्चों के घायल होने की सूचना है। गौरतलब है कि रविवार को भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में भी धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

पेशावर में धमाका

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पेशावर के डियर कॉलोनी में यह धमाका हुआ है। इस धमाके में पाकिस्तान मीडिया ने दावा किया है कि 19 बच्चे घायल हुए हैं। हालांकि, धमाका कितना बड़ा था। लोगों की मौत हुई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन, पुलिस ने धमाके की पुष्टि कर दी है। फिलहाल, इस धमाके को लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजार है। गौरतलब है कि रविवार को भी पाकिस्तान के क्वेटा में हजरतगंज स्थित पुलिस स्टेशन के पास एक बम धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तानी मीडिया ने ही इस खबर की जानकारी दी थी। पेशावर धमाके को लेकर जैसे-जैसे जानकारी आती रहेगी, हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।