
Abdul Qadir Patel says cocaine found in Imran Khan's medical test
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें घटने की जगह बढ़ रही हैं। इमरान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले में और अल कादिर ट्रस्ट मामले में कुछ राहत मिल गई है, पर इसके बावजूद इमरान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। इसकी वजह है जब से इमरान की पीएम की कुर्सी गई है, तभी से इमरान ने पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ बगावती सुर छेड़े हुए हैं। इससे पाकिस्तान की सरकार और आर्मी भी इमरान के खिलाफ हो गई हैं। हाल ही में इमरान को नो फ्लाई लिस्ट में डाला गया था। इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) पर भी बैन लगाने की तैयारी चल रही है। हाल ही में पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर ने इमरान पर एक बड़ा आरोप लगाया है।
इमरान पर लगाया ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप
हाल ही में पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल कादिर पटेल (Abdul Qadir Patel) ने इमरान पर ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अब्दुल ने कहा है कि कुछ समय पहले पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इमरान का मेडिकल टेस्ट हुआ था।अब्दुल का कहना है कि मेडिकल टेस्ट में इमरान की पेशाब के सैम्पल में कोकीन और शराब पाई गई।
इमरान की मानसिक स्थिति को बताया अस्थिर
अब्दुल ने इमरान की मानसिक स्थिति को भी अस्थिर बताया। अब्दुल ने कहा कि पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ही रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि इमरान की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है। अब्दुल ने जल्द ही इस रिपोर्ट को पाकिस्तान की जनता के सामने पेश करने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें- अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक
पीटीआई लेगी हेल्थ मिनिस्टर के खिलाफ लीगल एक्शन
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने हेल्थ मिनिस्टर की इन सभी बातों को झूठा बताया है। इसके साथ ही पीटीआई ने इमरान की मानसिक स्थिति के बारे में ऐसी बातें करके इमरान की छवि धूमिल करने पर अब्दुल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?
Published on:
27 May 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
