26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में बनेगी आतंकी बुरहान वानी पर फिल्म, इमरान खान के करीबी नेता करेंगे रोल

पाकिस्तान ने की भारत को उकसाने वाली एक और कार्रवाई मशहूर निर्देशक अयूब खोसा करेंगे फिल्म का निर्देशन तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और कराची के एमपी आमिर लियाकत करेंगे बुरहान वानी का रोल

2 min read
Google source verification
Burhan wani

लाहौर।पाकिस्तान में आतंकी बुरहान वानी पर फिल्म बनने जा रही है। बुरहान वानी वह आतंकी है, जिसे पिछले साल ऑपेरशन ऑल आउट के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी 2016 में एक एनकाउंटर में मारा गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इमरान खान के करीबी नेता आमिर लियाकत हुसैन मुख्य किरदार निभाएंगे। वह इस फिल्म में बुरहान के रोल में नजर आएंगे। पाक इंफोटेन्मेंट नमक बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर अयूब खोसा डायरेक्ट करेंगे।

मसूद अजहर को लग सकता है बड़ा झटका, चीन जल्द छोड़ सकता है उसका साथ

आतंकी बुरहान वानी पर फिल्म

भारत में पिछले साल मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी पर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में बुरहान वानी का रोल जाने माने टीवी कलाकार और पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन करने जा रहे हैं। लियाकत हुसैन पाक पीएम इमरान के बेहद करीबी माने जा रहे हैं। धार्मिक मामलों के शो होस्ट करनेवाले लियाकत पूर्व में कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। वह अपने हिन्दू विरोधी बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। आपको बता दें कि बुरहान वानी को पहले भी पाकिस्तान में 'हीरो' बताया गया है। जब वह पिछले साल मारा गया तब पाकिस्तान में बाकायदा उसके लिए नेशनल असेम्बली में मौन रखा गया था। अपने रोल के बारे में मीडिया से बातचीत में तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और कराची के एमपी आमिर लियाकत ने कहा, "मैं फिल्म में बुरहान वानी का किरदार निभाने जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं हीरो हूं, लेकिन बुरहान वानी जरूर कश्मीरियों के लिए हीरो था।"

पाकिस्तान ने फिर किया दावा, बालाकोट में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ

इमरान के करीबी नेता होंगे हीरो

एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर खोसा ने कहा कि मैंने कश्मीर पर एक साफ-सुथरी और मुद्दों पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के फिल्मों में कश्मीरी लोगों को ठीक से नहीं दिखाया जाता। उन्होंने इस रोल के लिए आमिर लियाकत के चयन को सही ठहराया। बता दें कि लियाकत रमजान के दौरान पाक में एक धार्मिक टीवी शो की एंकरिंग करते हैं। लियाकत कई बार अपने उलटे सीधे बयानों के लिए मशहूर रहे हैं। वह कट्टर इस्लाम के समर्थक हैं और कहा जाता है कि उसके संबंध मशहूर आतंकी हाफिज सईद से भी रहे हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..