9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कंगाल पाकिस्तान को राहत, पेट्रोल-डीज़ल 30 रुपये तक सस्ता

Pakistan Cuts Petrol-Diesel Prices: कंगाल हो चुके पाकिस्तान को हाल ही में कुछ राहत देने वाली खबर मिली है। पाकिस्तान के नागरिकों को पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों में कुछ राहत मिली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 16, 2023

petrol-diesel_1.jpg

Petrol-Diesel prices go down in Pakistan

पाकिस्तान में इमरान खान के मामले में देश में उथल-पुथल मची है। पर देश में अव्यवस्थता की यह स्थिति नई नहीं है। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में हालात काफी खराब हैं। राजनीतिक अशांति के अलावा पाकिस्तान कंगाली से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान में कई लोग दैनिक ज़रुरत की चीज़ों के लिए भी मोहताज हो गए हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात काफी खराब चल रहे हैं। कर्ज के बोझ तले पाकिस्तान दब चुका है। पर इसी बीच देश के नागरिकों को कुछ राहत देने वाली एक खबर मिली है।


पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता

पाकिस्तान में कुछ महीने पहले लोगों को पेट्रोल-डीज़ल के लिए परेशान होना पड़ रहा था। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कुछ महीनों पहले इतनी बढ़ गई थी कि पाकिस्तानियों का पेट्रोल-डीज़ल खरीदना मुश्किल हो गया था। स्थिति तो यहाँ तक आ गई थी कि पेट्रोल-डीज़ल के लिए लोगों में झगड़े होने लगे थे। पर अब पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत से लोगों को राहत मिलने वाली है। इसकी वजह है पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का सस्ता होना।

कितना हुआ सस्ता?

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमत को कम करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान में डीज़ल की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में 30 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 8.66 रुपये कम), पेट्रोल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम), केरोसिन ऑयल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम) और लाइट डीज़ल ऑयल की कीमत 12 रुपये कम (भारतीय करेंसी के अनुसार 3.47 रुपये कम) करने का फैसला लिया गया है। हालांकि सस्ती कीमतें 16 मई से 31 मई तक ही लागू रहेंगी।

नई कीमतें (प्रति लीटर)






























ऑयल नई कीमत (पाकिस्तानी करेंसी में)भारतीय करेंसी में वैल्यू
डीज़ल258 रुपये74.50 रुपये
पेट्रोल270 रुपये77.97 रुपये
केरोसिन ऑयल164.07 रुपये47.38 रुपये
लाइट डीज़ल ऑयल152.68 रुपये44.09 रुपये


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में गज़ब का झांसा, मुर्गी को हरे रंग से पेंट करके तोता बताकर 6,500 रुपये में बेचा, खबर पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी