
अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ते ग्रामीण युवक
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कराड़ी गांव में रविवार को अजगर आ जाने से हड़कंप मच गया। काफी देर मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया तथा सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया गया।
दिलीप कराड़ी ने बताया की कराड़ी गांव के तालाब के पास अचानक से दिखे अजगर सांप से गांव में लोग भयभीत हो गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण राधेश्याम राव व भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाकर उसका रेस्क्यू कर बोरी में डाला गया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने अजगर को सुपुर्द किया।
10 फीट लंबा था अजगर
ग्रामीणों ने बताया की अजगर करीब 10 फीट लंबा था। यहां पहली बार देखने को मिला। इस दौरान कई युवक अपने मोबाइल से अजगर की फोटो व वीडियो लेते भी नजर आए।
Updated on:
15 Oct 2023 07:41 pm
Published on:
15 Oct 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
