पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षाएं गुरुवार को प्रदेश में शुरू हुई। पाली जिले के 154 परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय के सवालों के जवाब लिखे। प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत ने बताया कि परीक्षा के लिए 27 हजार 856 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। इनमें से पहले दिन 27 हजार 101 परीक्षाथीZ उपिस्थत व 755 अनुपिस्थत रहे।