6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

237 में से 111 आवेदन हुए निरस्त

नगरपालिका आम चुनाव को लेकर पार्षद पद के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। अंतिम तिथि तक प्राप्त 237 आवेदनों में से 111 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। जांच कार्य के दौरान उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिन भर भीड़ रही।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Vivek Varma

Nov 07, 2019

pali

नगरपालिका आम चुनाव को लेकर पार्षद पद के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई

सुमेरपुर (निसं). नगरपालिका आम चुनाव को लेकर पार्षद पद के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। अंतिम तिथि तक प्राप्त 237 आवेदनों में से 111 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। जांच कार्य के दौरान उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिन भर भीड़ रही। नगरपालिका चुनाव रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार को प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की विभिन्न स्तर पर नियमानुसार जांच का कार्य किया गया। अंतिम तिथि तक १ से ५ नवंबर तक 181 आवेदकों ने 237 आवेदन पेश किए। बुधवार को सभी प्राप्त आवेदनों की जांच के साथ ही संवीक्षा की गई। इसमें से विभिन्न कारणों से 111 आवेदन निरस्त किए गए। भाजपा के सभी ३५ आवेदन सही पाए गए। नीयत समय पर आवेदन जमा नहीं होने के कारण 4 व दो से अधिक संतान के कारण एक आवेदन निरस्त किया गया। इस प्रकार भाजपा के 35, कांग्रेस के 30 व निर्दलीय के रूप में 61 आवेदन सही पाए गए।
दिनभर चला मान मनुहार का दौर
मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस की ओर से जारी सूची के बाद टिकट से वंचित कई कार्यकर्ता निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। भाजपा में कई दावेदारों ने टिकट वितरण पर रोष जताते हुए निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में डटने का निर्णय किया। कांग्रेस की सूची से बुधवार को भी दिनभर कार्यकर्ता व पदाधिकारी आगे की रणनीति को लेकर मंथन करने में व्यस्त रहे। सूत्रों के अनुसार इस बार स्थानीय पदाधिकारियों की अनदेखी से जारी हुई सूची के बाद दूसरे गुट की ओर से निर्दलीय अथवा भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देकर सबक सिखाने को बेताब हैं। भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भी निर्दलीय रूप से खडे कार्यकर्ताओं को मनाने को जुटे रहे। कोई अपने रिश्तेदारों से तो कोई विशेष माध्यम से कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में बैठने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
सिंबल मिला लेकिन आवेदन जमा नहीं हुआ
बुधवार को आवेदन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें भाजपा के सभी ३५ आवेदन सही पाए गए। वार्ड १३ की भाजपा प्रत्याशी के संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्ति को निरस्त किया गया और आवेदन को स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार वार्ड ३५ से कांग्रेस प्रत्याशी दाकूदेवी का आवेदन दो से अधिक संतान होने के कारण निरस्त किया गया। वार्ड १५, २५, २७ व २८ के लिए कांग्रेस की ओर से सिंबल जारी कर दिया था, लेकिन निर्धारित समय तक कोई आवेदन नहीं आने के कारण निरस्त माना गया।
यह रहेगा कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग की ओर से १ नवंबर को लोक सूचना जारी की गई थी। पार्षद के लिए ५ नवंबर तक नामांकन पत्र प्रस्तुुत किए गए। नाम वापसी ८ नवंबर, चुनाव चिन्ह का आवंटन ९ नवंबर व मतदान १६ नवंबर को सुबह ७ से शाम ५ बजे तक होगा। मतगणना १९ नवंबर को होगी।