पाली/निमाज। पाली जिले के जैतारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहराई के पास दागला गांव में सोमवार को कालूराम गुर्जर के खेत में 12 फीट लंबा अजगर देखा गया। अजगर होने की सूचना पर खेत में काम कर रहे किसानों में डर के मारे अफरा-तफरी मच गई।
किसान खेत से बाहर भी निकल आए। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस चौकी बर तथा सेंदड़ा वन रेंज में दी गई। मौके पर बर निवासी पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सिंह व आसरलाई वन चौकी के रामदेव चौधरी पहुंचे। जहां से 12 फीट लंबे का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया। अजगर को देखने के लिए आसपास के खेत में काम कर रहें किसान व काफी महिलाएं इकट्ठा हो गई। इस दौरान डॉ.मनीष, नर्सिंग ऑफिसर आरिफ मोहम्मद, ढगलाराम गुर्जर, सरवन गुर्जर, मलाराम गुर्जर, मुकेश आदि मौजूद थे।