
एक माह में 14 जने डूबे, नदी-नाले ओवरफ्लो, पुलिस की नींद उड़ी
पाली. पाली में पिछले एक माह में 14 जनों के पानी में डूबने की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। मौसम में वापस आए बदलाव व बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने सभी को अलर्ट किया है। खासकर सभी एसएचओ को सतर्क रहने व पानी में डूबने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर जिले के अधिकांश तालाब, नदियां ओवरफ्लो है, ऐसे में इन पर विशेष नजर रखी जा रही है।
कोई डूबा तो कोई बहा
- रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के कालब कलां गांव में तीन मासूमों की नाडी में डूबने से मौत।
- सेंदड़ा के झाला की चौकी में नाडी में डूबने से दो मासूमों की मौत।
- मारवाड़ जंक्शन में बारिश से भरे पानी के गड्ढे में मासूम बालिक की डूबने से मौत।
- जवाई बेड़ा नदी में दो युवक डूबे।
- बीजापुर स्थित जंगली क्षेत्र में कुंड में दो युवक डूबे।
- लाखोटिया तालाब व मानपुरा भाखरी के शिव कुंड में दो युवक डूबे।
- गढ़वाड़ा नदी, चावंडिया नदी में दो जने बहे।
पुलिस का इन पर रहेगा फोकस
- नदी नालों पर पुलिस पहरा, ताकि तेज बहाव में कोई वाहन तथा राहगीर नहीं निकले।
- पुलिस के तैराक व विशेष तैराक तैयार। आपदा की स्थिति में जरूरी।
- हर पिकनिक प्वाइंट पर पुलिस की नजर। अधिकांश घटनाएं ऐसे स्थलों पर ही पेश आई।
- सजगता के लिए लोगों को ओवरफ्लो तालाब व नदियों में नहीं नहाने की अपील।
- हर थानाधिकारी को ऐसी स्थिति में बचाव कार्य को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश
पुलिस सतर्कता बरत रही
इन दिनों नदी नाले ओवरफ्लो है, बारिश का सीजन है, पहले भी डूबने जैसी घटनाएं हुई है। इसके लिए पुलिस स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी एसएचओ को निर्देशित किया गया है।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पाली
हादसे में तीन जने घायल
सोजत. अटबड़ा गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन जने घायल हो गए। उन्हें सोजत से रैफर किया गया। पुलिस ने बताया कि पिपलिया कलां हाल बिलाड़ा निवासी सुखलाल कुम्हार पुत्र बगदाराम, मोगली कुम्हार पत्नी रमेश, योगेश कुमार बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उनको अज्ञात
वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वे घायल हो गए।
Published on:
26 Aug 2019 06:05 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
