
Biparjoy तूफान को लेकर Indian Railway अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द
Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan : बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण रेलवे ने कई रेल गाड़ियां का संचालन रद्द कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलखण्ड पर चलने वाली 14 रेल गाडि़यां रद्द की है। इनमें 09461 गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा 17 व 18 जून को भी कई रेल गाडि़यां रद्द की गई है।
17 जून को रद्द गाड़ियां
09462 अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस
04841 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस
04842 वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस
14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस
14894 पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस
14895 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस
04839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
04840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 व 18 जून को
04843 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
04844 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस
चार जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में बिपरजाॅय की दस्तक से पहले ही भारी बारिश देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने खुलासा किया कि अजमेर जिला रेड अलर्ट से बाहर हो गया है। उधर, बाड़मेर, पाली, जालोर और जोधपुर के लिए रेड अलर्ट बना हुआ है। प्रशासन ने एडवाजरी भी जारी की है। जिसमें अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें की हिदायत दी गई है।
Published on:
16 Jun 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
