
मैदान में खिलाड़ी है तैयार, सरकार ने खेल कर दिए कम
Sports Competition : पढ़ने के साथ खेल जीवन में जरूरी है। देश में खेलो इंडिया और फीट इंडिया का नारा दिया जा रहा है। वहीं स्कूली स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में पिछले सत्र के खेलों की तुलना में इस बार 16 खेलों को सूची से बाहर कर दिया गया। जबकि उन खेलों के लिए कई स्कूलों में खिलाड़ी तैयार थे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से होने वाली प्रतियोगिताओं की सूची में खेल कम करने से खिलाडि़याें को कम मौका मिलेगा। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के आगे आने के अवसर सीमित हो जाएंगे।
ये है समूह वार खेल
प्रथम समूह: हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती, वॉलीबाल, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबाल, तीरंदाजी, बास्केटबाल, योगा, रग्बी फुटबाल।
द्वितीय: बॉक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबाल, तैराकी, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक, कराटे, शतरंज, नेब्बाल, खो-खो, साइक्लिंग
तृतीय: राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो, सेपक टकरा, क्रिकेट, साइक्लिंग, वुशु, रोलर स्केटिंग, मलखम्भ
चौथा समूह: अंडर 17 और अंडर 19 में छात्र व छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता
यह है खेलों का पंचाग
स्कूल स्तर पर 24 से 31 अगस्त के बीच सभी समूहों के खेल होंगे। जिला स्तर पर पहले समूह की प्रतियोगिता 8 से 12 सितम्बर, दूसरे समूह की 19 से 23 सितम्बर, तीसरे समूह की 24 से 29 सितम्बर व चौथे समूह की 23 से 27 अक्टूबर के बीच होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रथम समूह 19 से 23 सितम्बर, दूसरे समूह की 3 से 8 अक्टूबर, तीसरे समूह की 8 से 14 अक्टूबर व चौथे समूह की 4 से 8 नवम्बर तक होगी।
परंपरागत खेलों करना चाहिए शामिल
पिछली स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में 48 खेल थे। इस बार 16 खेलों को कम करके 32 खेलों का पंचाग जारी किया गया है। खेलों को महत्व देते हुए ग्रामीण व परंपरागत खेलों को शामिल किया जाना चाहिए। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को कॅरियर बनाने का अवसर भी मिलता है। -बसन्त कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा
Published on:
22 Aug 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
