scriptराजस्थान में यहां बहने लगा 182 फीट ऊंचा झरना, उमड़ रहे हैं पर्यटक, देखें पूरा वीडियो… | 182 feet high waterfall flowing over Bhilberi in Pali district | Patrika News
पाली

राजस्थान में यहां बहने लगा 182 फीट ऊंचा झरना, उमड़ रहे हैं पर्यटक, देखें पूरा वीडियो…

-पाली जिले के अरावली क्षेत्र के काली घाटी स्थित भीलबेरी पर बहने लगा 182 फीट ऊंचा झरना
182 feet high of Bhilberi Waterfall :

पालीAug 10, 2019 / 08:29 pm

Suresh Hemnani

182 feet high waterfall flowing over Bhilberi in Pali district

राजस्थान में यहां बहने लगा 182 फीट ऊंचा झरना, उमड़ रहे हैं पर्यटक, देखें पूरा वीडियो…

पाली/धनला। 182 feet high of Bhilberi Waterfall : राजस्थान के पाली जिले के अरावली क्षेत्र में हो रही बारिश से काली घाटी वन क्षेत्र में स्थित भील बेरी का झरना शुरू हो गया है। 182 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने के दुर्लभ नजारे को देखने के लिए यहां पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। बारिश बंद होने के बाद भी झरना लगातार बहता रहता है।
चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है
दुर्गम पहाडिय़ों में करीब 4 किलोमीटर पैदल चलने के बाद गहन वन क्षेत्र में स्थित इस स्थल की बारिश के दिनों में छटा निराली हो जाती है।

सुरक्षित रहकर ले आनंद
राजसमंद वन्यजीव डीएफओ फतेहसिंह राठौड़ ने बताया कि प्राकृतिक पर्यटक स्थलों का आनंद दूर रहकर सुरक्षित तरिके से उठाएं। ऊंचाई से पानी गिरने से झरने के नीचे कुण्ड में गहरा गड्ढा हो जाता है। झरना शुरू होने के साथ ही देशी पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए हमारी ओर से अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई हैं।

Home / Pali / राजस्थान में यहां बहने लगा 182 फीट ऊंचा झरना, उमड़ रहे हैं पर्यटक, देखें पूरा वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो