17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 करोड़ लगा रहे हो, आखिर स्क्वैश के खिलाड़ी कितने?

पाली. 'करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खेल संकुल में स्क्वैश का कोर्ट बना रहे हो। यह तो बताओ जिले में स्क्वैश के खिलाड़ी हैं कितनेÓ। यह बात खेल मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने शुक्रवार को खेल संकुल का निरीक्षण करते हुए कही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivek Varma

May 14, 2016

बैठक लेने के बाद शुक्रवार को जब मंत्री खींवसर खेल संकुल का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले स्क्वैश कोर्ट के निर्माण पर ही सवाल उठाए। उन्होंने जानकारी मांगी कि जिले में स्क्वैश के खिलाड़ी कितने हैं, इस पर खेल अधिकारी इसका जवाब तक नहीं दे पाए। इसके बाद स्क्वैश कोर्ट के निर्माण को भी मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप नहीं माना। संकुल में ही निर्माणधीन जिम और टेबल टेनिस हॉल की व्यवस्थाओं पर भी उन्होंने सवाल उठाया लेकिन, अधिकारी इस पर भी पर्दा डालते रहे।

स्टेडियम में क्यों

नहीं बनाया?

मंत्री ने इस संकुल को इस जमीन पर बनाने पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इसे बांगड़ स्टेडियम के पास ही बनाना चाहिए था लेकिन, यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसका संचालन भी पीपीपी मोड पर डिस्ट्रिक्ट क्लब को सौंप दिया जाएगा।तरणताल खाली

क्यों हैं?

क्लब के निरीक्षण के दौरान तरणताल खाली मिला तो उन्होंने इसका कारण पूछा, इस पर वहां मौजूद लोगों ने राजस्थान पत्रिका द्वारा समाचार प्रकाशित होने के बारे में जानकारी दी।

बांगड़ स्टेडियम में भी व्यवस्थाएं देखीं

मंत्री ने इसके बाद बांगड़ स्टेडियम की व्यवस्थाएं भी देखी। यहां जिला खेल अधिकारी अगराराम चौधरी और जिला कुश्ती संघ की ओर से स्वागत किया गया। क्लब घुमाया, हकीकत नहीं बताई

डिस्ट्रिक्ट क्लब के अध्यक्ष और जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने उन्हें क्लब में घुमाया और वहां मौजूद सुविधाएं दिखाई। मंत्री ने कई सुविधाएं देखीं लेकिन, किसी ने उन्हें क्लब की आवंटित जमीन के विवाद के बारे में नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने इसकी फीस पूछी तो उसमें भी उन्हें मासिक और वार्षिक की गलत फीस की जानकारी दी गई।