
मवेशी को बचाने के चक्कर में लोडिंग जीप पलटी, 24 जने घायल, अस्पताल में बैड नहीं मिलने से हंगामा,मवेशी को बचाने के चक्कर में लोडिंग जीप पलटी, 24 जने घायल, अस्पताल में बैड नहीं मिलने से हंगामा,मवेशी को बचाने के चक्कर में लोडिंग जीप पलटी, 24 जने घायल, अस्पताल में बैड नहीं मिलने से हंगामा
पाली/सोजत। जिले के सोजत थाना क्षेत्र के सरदारपुरा गांव सरहद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार अपरान्ह एक मवेशी को बचाने के चक्कर में एक लोडिंग जीप असंतुलित होकर सडक़ किनारे खाई में पलट गई। हादसे में जीप सवार 24 जने घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में सोजत अस्पताल लाया गया। हादसे का समाचार सुनकर घायलों के परिजनों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। कई मरीजों को बैड नहीं मिलने से परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस व अस्पताल कर्मियों ने उन्हें शांत किया।
सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे, रास्ते में हादसा
पुलिस के अनुसार लुण्डावास निवासी कुमावत परिवार के लोग सवेरे एक लोडिंग जीप में सवार होकर रायपुर सामाजिक कार्य में भाग लेकर वापस सोजत लौट रहे थे। रास्ते में सरदारपुरा ग्राम हाइवे पर एक मवेशी जीप के सामने आ गया, इसे बचाने के चक्कर में जीप पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल लाया गया।
हादसे में लोडिंग जीप में सवार लुण्डावास निवासी हरिराम, उदाराम, कैलाश, फेफली, लाभुराम, जस्साबाई, मैना, लालाराम, सोहन, प्रभुराम, घनश्याम, बोहराराम, ललिता, मोनीदेवी, सरीता, ढगलाराम जातिगण कुमावत सहित दो दर्जन से अधिक लोगो के चोटे आने से घायल हो गए। घायलो में हरीराम, मोनीदेवी, ललिता, ढगलाराम के घायल हो गए। कुछ घायलों को उपचार के बाद परिजन घर ले गए। अस्पताल में घायलों का उपचार करवाया गया।
Published on:
03 Sept 2021 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
