16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में फिर कोरोना विस्फोट, मिले 25 नए पॉजिटिव

-जिले में अब 312 पॉजिटिव का हुआ आंकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 25, 2020

पाली में फिर कोरोना विस्फोट, मिले 25 नए पॉजिटिव

पाली में फिर कोरोना विस्फोट, मिले 25 नए पॉजिटिव

पाली। कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को जिले में 25 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन व चिकित्सा विभाग में एक फिर हडक़ंप मच गया है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग की टीमों ने पॉजिटिव मिले क्षेत्रों को सील करवा दिया है। जिले में अब तक मौत का आंकड़ा बढकऱ 6 हो गया है। वहीं अब तक 312 केस पॉजिटिव सामने आए है। जबकि 11 जनों को डिस्चार्ज किया गया है।

यहां मिले पॉजिटिव मरीज
सोमवार को जिले में 25 पॉजिटिव मिलने की रिपोर्ट आई है। इनमें से देसुरी उपखण्ड के सादड़ी में 3, नाडोल में 1, सारंगवास में1, आना गांव में 1, वीरमपुरा माताजी में 2, माण्डीगढ़ में 2, बाली उपखण्ड क्षेत्र के गुडा गुमानसिंह में 1, सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के पावा में 1, बसंत गांव में 2 हिंगोला में 3, लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

प्रवासियों के लौटने से बढ़ा आंकड़ा
जिले में प्रवासियों के लौटने से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ बढऩे लगा है। सोमवार को जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र में एक साथ 10 पॉजिटिव व सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे प्रशासन व चिकित्सा विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है।