
Education Department: ऐसा कार्य किया, जिससे स्कूलों में नहीं होगा अध्ययन बाधित
राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 लेवल द्वितीय के शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग हुई। शहर के सेठ मुकनचंद बालिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित, विज्ञान, संस्कृत व सामाजिक अध्ययन विषय के 284 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से 276 अभ्यर्थियों ने स्कूल का चयन किया। उधर, काउंसलिंग हॉल के बाहर अभ्यर्थियों के परिजन पूरे दिन बैठे रहे। वहां छाया की कम व्यवस्था होने से कई लोगों को पेड़ों की छांव व छात्रावास के बाहर बैठना पड़ा। काउंसलिंग में सीडीइओ चन्द्रप्रकाश जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारिम्भक मदन पंवार, दिनेश मीणा, पूरण, ओमप्रकाश, ताराचंद आदि शामिल रहे।
विषयवार काउंसलिंग
संस्कृत सामान्य गैर अनुसूचित क्षेत्र के 41
संस्कृत विशेष शिक्षा एचआई (श्रवण बाधित) विशेष शिक्षक गैर अनुसूचित क्षेत्र : 1
गणित सामान्य अनुसूचित क्षेत्र : 3
गणित विशेष शिक्षा एमआर (मंदबुदि्ध) गैर अनुसूचित क्षेत्र : 9
गणित विशेष शिक्षा एचआई (श्रवण बाधित) गैर अनुसूचित क्षेत्र : 3
गणित विशेष शिक्षा वीआई (दृष्टिबाधित) गैर अनुसूचित क्षेत्र : 3
विज्ञान-गणित सामान्य गैर अनुसूचित क्षेत्र : 176
सामाजिक अध्ययन सामान्य अनुसूचित क्षेत्र : 3
सामाजिक अध्ययन विशेष शिक्षा एमआर (मंदबुदि्ध) गैर अनुसूचित क्षेत्र : 3
सामाजिक अध्ययन विशेष शिक्षा वीआई (दृष्टि बाधित) गैर अनुसूचित क्षेत्र : 1
विज्ञान-गणित सामान्य गैर अनुसूचित क्षेत्र : 35
सामाजिक अध्ययन में अनुपिस्थत : 4
Published on:
05 Oct 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
