22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update : मौसम विभाग का कैसा अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे, ये जिले तरसेंगे

Monsoon Update : राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश 24 घंटे बाद कई जिलों को तर-बतर करेगी और गर्मी का जोर फिर से कम होगा। मौसम विभाग की माने तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
alt text

,

Monsoon Update : राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश 24 घंटे बाद कई जिलों को तर-बतर करेगी और गर्मी का जोर फिर से कम होगा। मौसम विभाग की माने तो 25 व 26 जून को प्री मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। राजस्थान 28 जून तक मानसून की स्वागत करेगा। उधर, मानसून के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

यहां शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में 23 जून से ही मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान के दर्जनभर जिलों में 23 व 24 जून को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। उसके बाद प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। 25 व 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। लेवल पश्चिमी राजस्थान में मारवाड़ के इलाके में प्री मानसून का इंतजार बना रहेगा। वहां भी जुलाई की शुरूआत के साथ ही बारिश होने की संभावना है।

25 व 26 को यहां बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। साथ ही तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू होगा।

बीसलपुर में तेजी से आएगा पानी
बिपरजाॅय की तूफानी बारिश ने जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइनबीसलपुर में पानी की आवक शुरू की है। उधर, प्री मानसून के साथ ही बीसलपुर के भराव क्षेत्र में बारिश शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार भी बांध पर चादर चल सकती है। मानसून के साथ ही भराव क्षेत्र में आने वाले स्थानों पर 48 घंटे बाद बारिश शुरू होना अच्छे संकेत माना जा रहा है।

इन जिलों को रहेगा इंतजार
प्री मानसून की बारिश राजस्थान के अधिकतर जिलों को तर-बतर कर सकती है। जबकि कुछ जिलों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और पाली में हाल ही बिपरजाॅय ने तूफानी तबाही के नीशां छोड़े हैं। ऐसे में प्री मानसून की बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। उधर, इन जिलों के हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। यदि फिर से लगातार बारिश शुरू होगी तो नुकसान की संभावना बढ़ जाएगी। हालाकि बिपरजाॅय की बारिश नदी-नालों पर चादर चला चुकी है, जिसके चलते पेयजल की समस्या का समाधान हो चुका है।