14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

water pipeline: पानी का पता नहीं, बिछा दी पाइप लाइन

कुड़ी-रोहट के बीच 28 किमी बिछाई पाइप लाइन, अब दो किलोमीटर ही शेषरोहट के साथ 79 गांवों को मिलना है राजीव गांधी लिफ्ट केनाल से तीसरे चरण का पानी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 05, 2023

water pipeline: पानी का पता नहीं, बिछा दी पाइप लाइन

water pipeline: पानी का पता नहीं, बिछा दी पाइप लाइन

रोहट व चौराई क्षेत्र के 79 गांवों के साथ आपातकाल में पाली शहर की प्यास बुझाने की महत्वपूर्ण परियोजना कुड़ी-रोहट पाइप लाइन का कार्य अब महज दो किमी शेष रह गया है। यह कार्य 18 जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना है, लेकिन कार्य उससे पहले ही पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, इस योजना के तहत राजीव गांधी लिफ्ट केनाल का पानी रोहट से अभी कोसों दूर है। राजीव गांधी लिफ्ट केनाल का कार्य तो फरवरी में शुरू हो गया है, लेकिन इसे पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा। उस समय तक जोधपुर से रोहट के गांवों को पानी नहीं मिलेगा। ऐसे में फिलहाल तो जवाई ही रोहटवासियों की प्यास बुझाएगा। इस योजना में रोहट के साथ ही 34 गांव सोजत व 13 गांव जैतारण क्षेत्र के भी शामिल है।
इसी सप्ताह आएंगे पाइप
कुड़ी-रोहट के बीच 30.55 किमी की पाइप लाइन बिछाई जानी थी। इसमें से 28 किमी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। शेष 2 किमी के पाइप इसी सप्ताह आने की उम्मीद है। उधर, कुड़ी से रोहट तक पानी लाने के लिए कुड़ी में पम्प हाउस भी तैयार कर लिया गया है।
11 एमएलडी पानी आएगा
कुड़ी-रोहट के बीच बिछाई गई पाइप लाइन की क्षमता 11 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) है। जबकि अभी रोहट की मांग करीब 5 एमएलडी पानी की है। यह योजना 30 साल के लिए तैयार की गई है। इसमें पाइप भी डीआई लगाए गए हैं, जो लम्बे समय तक खराब नहीं होते हैं। इस योजना के तैयार होने के बाद भी दस साल के लिए मरम्मत व अन्य कार्य कम्पनी ही करेगी।
इसी साल पूरा करने का प्रयास
कुड़ी-रोहट के बीच पाइप लाइन का कार्य इसी साल पूरा करने का प्रयास है। राजीव गांधी लिफ्ट केनाल का पानी जैसलमेर क्षेत्र से आएगा। वह आने में करीब ढाई-तीन साल का समय लग सकता है। इस कारण यह भी है रोहट इस योजना के टेल पर है। अभी जवाई से जलापूर्ति की जा रही है।
मनीष माथुर, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पाली