scriptतालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक | 4 children died due to drowning in the pond of Ras of Pali district | Patrika News
पाली

तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक

– पाली जिले के रास गांव की घटना- शव परिजनों को सौंपे

पालीAug 04, 2021 / 08:03 pm

Suresh Hemnani

तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक

तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक

पाली/रास/बाबरा। पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के रास गांव के तालाब में नहाने उतरे चार बालकों की डूबने से बुधवार को मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
तालाब की तीर पर कपड़े पड़े होने से हुआ संदेह
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि रास गांव के तालाब एक हिस्से में इन दिनों बरसात के कारण पानी भरा हुआ था। शाम करीब चार बजे रास निवासी 10 वर्षीय आसिफ पुत्र सलाम तेली, सेवरिया दरवाजा रास निवासी 10 वर्षीय जगदीश पुत्र भंवरूराम मेघवाल, उसका छोटा भाई 8 वर्षीय अजय पुत्र भंवरूराम मेघवाल व रास निवासी 12 वर्षीय अजान पुत्र फरमान खान नहाने उतरे। इस दौरान वे डूब गए।
जब बच्चे घर नहीं आए तो ग्रामीणों ने उनके कपड़े तालाब के बाहर पड़े देखे। इस पर उनके डूबने का संदेह हुआ। मृतकों के परिजन, ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद चारों शव बाहर निकाल लिए गए। सूचना पर रास थानाधिकारी सुरेन्द्र दुगस्तावा, जैतारण उपखण्ड अधिकारी भास्कर विश्नोई, जैतारण सीओ सुरेश कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक छा गया।

Home / Pali / तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो