19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अ​भियान से हर तरफ छा जाएगी हरियाली, Watch Video…

यहां के जिला कलक्टर का नवाचार : पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता ( स्वीप ) के तहत 40 हजार पौधों का किया जाएगा वितरण

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 02, 2023

इस अ​भियान से हर तरफ छा जाएगी हरियाली, Watch Video...

पौधा वितरण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व विद्यार्थी

Distribution of Plants in Pali : पाली जिले को हराभरा बनाने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को म्हारो पाली, हरियालो पाली का आगाज किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता के नवाचार म्हारो पाली, हरियालो पाली अभियान के तहत शहर के बांगड़ स्कूल मैदान में पहले दिन 3000 पौधों का वितरण कर विद्यार्थियों के साथ शहरवासियों को पौध संरक्षण की शपथ दिलाई गई। मतदान करने को प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत जिले में 40 हजार पौधों का वितरण कर उनका रोपण व संरक्षण किया जाएगा। समारोह स्थल पर म्हारो पाली-हरियालो पाली सेल्फी स्थल भी बनाया गया। जिसमे खड़े होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहरवासियों ने सेल्फी ली।

पौधे को मानना चाहिए परिवार का सदस्य
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि पौधों के वितरण व रोपण से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसे परिवार का सदस्य मानते हुए संचित करना चाहिए। जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश एमएल सुथार ने कहा कि पेड़-पौधे ऑक्सीजन देते हैं। ऑक्सीजन के महत्ता हमने कोविड के समय देखी। हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, जिला परिषद सीइओ दीप्ति शर्मा, डीएफओ पी. बालामुरुगन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने विचार रखे।

युवाओं को दिलाई शपथ
अधिकारियाें ने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों, युवाओं व आमजन को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत पोस्टर का विमोचन किया गया। संचालन शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहन भाटी व हितेश रामावत ने किया।

ये रहे मौजूद
इस मौके एडीएम प्रशासन राजेश गोयल, एडीजे देवेंद्र सिंह भाटी, एडीएम सीलिंग जब्बर सिंह, राजस्व अपील अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार मदाराम आदि मौजूद रहे।