19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : 3 घंटे इंतजार फिर बैठक, निर्णय: 4010 एमसीएफटी सिंचाई व 3000 एमसीएफटी पेयजल के लिए

-जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक में नहीं पहुंचे किसान प्रतिनिधि-संभागीय आयुक्त व तीन जिलों के कलक्टर ने किया निर्णय

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 10, 2022

पाली। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से पेयजल व सिंचाई को लेकर पानी आरक्षित करने को लेकर जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक सोमवार को पाली के जिला परिषद सभागार में बुलाई गई थी, लेकिन किसान बैठक सुमेरपुर में करने पर अड़ गए और सुमेरपुर में महापड़ाव किया। किसानों का प्रशासनिक अधिकारी व सांसद तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। इसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जवाई में अभी उपलब्ध 7010 एमसीएफटी पानी में से 4010 एमसीएफटी पानी सिंचाई और 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए आरक्षित किया गया। किसानों के लिए आरक्षित पानी से चार पाण देना तय किया गया। बैठक में पाली जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ जालोर व सिरोही के कलक्टर व एसपी मौजूद रहे।

अब आगे- उग्र आंदोलन की चेतावनी, जारी रहेगा महापड़ा
सुमेरपुर। सिंचाई में 4010 एमसीएफटी पानी देने की घोषणा को किसानों के हितों के विरुद्ध बताते हुए किसान नेता जयेन्द्र सिंह गलथनी ने इसे नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि गलथनी में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह जवाईबांध की ओर कूच करेंगे। किसानों के इस फैसले से पुलिस- प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी है। किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने बताया कि सरकार की मनमानी बर्दाश्त से बाहर है। सभी किसान मंगलवार सुबह जवाई बांध की ओर कूच करेंगे। महापड़ाव जारी रहेगा। जरुरत पड़ी तो आंदोलन उग्र करना पड़ सकता है।

सांसद ने किया विरोध
बैठक में सांसद पीपी चौधरी ने जवाई बांध से शिवगंज को पानी देने का विरोध किया। सांसद ने कहा कि पाली के पानी की समस्या का स्थाई समस्या का समाधान करने के लिए पाली व रोहट को जोधपुर से पानी देने के साथ जैतारण को भी राजस्थान केनाल से पानी देना चाहिए। शिवगंज तहसील के गांवों को जवाई पुनर्भरण के बांध बनने के बाद पानी दिया जाना चाहिए। इसके विपरित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 200 करोड़ से शिवगंज में पाइप लाइन बिछाने का टैंडर कर दिया गया है। उसे निरस्त किया जाना चाहिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों, किसान प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होनी चाहिए। वे जवाई बांध के पानी पर निर्णय होने से पहले ही बैठक से रवाना हो गए।

जवाई का पानी 5400 एमसीएफटी आरक्षित करने की मांग
पाली। जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक को लेकर पाली पहुंचे संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा से सेवा और संकल्प महासमिति के पदाधिकारियों ने भेंट की। अध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने जवाई बांध में डेढ़ वर्ष के लिए 5400 एमसीएफटी पानी आरक्षित रखने को कहा। मारवाड़ जंक्शन के डॉ. पोपट भाई पटेल ने जवाई बांध जल वितरण में हर वर्ष अनियमितता का आरोप लगाया। सेन्दड़ा के सतीश पालीवाल ने जवाई बांध में आरक्षित जल गणना एक अक्टूबर से करने को कहा। जैतारण के विरदाराम सैनी, सोजत के रतनप्रकाश इचरसा, बाम्बोलाई के किसान नेता सोनाराम गुर्जर, गुलाम मुस्तफा, एमएम बोड़ा बैठक में सेवा और संकल्प महासमिति पदाधिकारियों को शामिल करने को कहा। इस मौके रोहट के पूनाराम विश्नोई, गुलाबसिंह राजपुरोहित, देसूरी के भैरूसिंह राजपुरोहित, बाली के गुणेशसिंह शिवतलाव आदि मौजूद रहे।

बैठक स्थल तय नहीं
जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक का कोई स्थल तय नहीं है। इस बार बैठक पाली मुख्यालय पर रखी गइ्र। उसमे हम तीन घंटे तक किसानों का इंतजार करते रहे। किसान जवाई बांध की तरफ जा रहे है। इसकी जानकारी नहीं है। हमने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी आरक्षित कर दिया है। –कैलाशचंद मीणा, संभागीय आयुक्त, जोधपुर