
पाली.
स्वच्छता का पाठ पढ़ाने की पाठशाला व मेला शुक्रवार को बांगड़ स्कूल मैदान में लगा। यहां शहर के करीब 30 से अधिक स्कूलों के 5000 से अधिक बच्चों व विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम लाने के लिए स्वच्छता एप डाउनलोड किया। अपने घरों के साथ मोहल्लों व शहर को ओडीएफ बनाने के साथ साफ व सुन्दर बनाने का हाथ उठाकर संकल्प किया। कई बच्चों ने तो कार्यक्रम में पढ़े स्वच्छता के पाठ से प्रेरणा लेकर मैदान में बिखरे कागजों को एकत्रित किया और वहां रखे कचरा पात्रों में डालकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। वंदे मातरम गीत के साथ शुरू कार्यक्रम में विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को स्वच्छता का संकल्प करना होगा। इसके लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एप डाउनलोड अभियान स्वच्छता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
स्वच्छता जहां सरस्वती और सम्पन्नता वहां
भवन निर्माण अनुज्ञा एवं संकर्म समिति अध्यक्ष सुरेश चौधरी के संयोजन में हुए इस स्वच्छता एप डाउनलोड कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ तन के लिए जरूरी है। जहां स्वच्छता होती है। वहीं सरस्वती व सम्पन्नता रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों को खुले में शौच नहीं करने व किसी को करने नहीं देने का संकल्प करने को कहा। उन्होंने पॉलिथिन को जहर बताते हुए इसका उपयोग नहीं करने की सीख दी।
करवाया एप डाउनलोड
जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा ने शहर को ओडीएफ घोषित कराने में सहयोग करने को कहा। प्रदीप सांड ने स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया। इससे पहले उपसभापति मूलसिंह भाटी ने स्वच्छता एप के बारे में जानकारी दी। आयुक्त आशुतोष आचार्य ने भी विचार रखे। इस दौरान नगर परिषद की ओर से बिस्किट व महावीर फू ड प्रोडेक्ट की ओर से चॉकलेट बांटी गई।
ये हुई घोषणाएं
-कार्यक्रम के साथ घर जाकर 1 दिसम्बर को स्वच्छता एप डाउनलोड करने वाले 100 चयनितों को नगर परिषद की ओर से अवार्ड दिया जाएगा।
-घरों में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग पात्रों में रखने वालों को कूपन दिया जाएगा। इसके आधार पर लॉटरी निकाली जाएगी व अवार्ड दिया जाएगा।
इन विद्यालयों ने निभाई भागीदारी
कार्यक्रम में वन्दे मातरम उमावि, सुन्धा माता स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, विवेक पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यालय, सुल्तान राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भारती विद्या मंदिर, जगदम्बा स्कूल, कमल विद्या मंदिर, आउटरिच मिशन स्कूल के बच्चे आए। इसके साथ करणी कॉलेज, दधिमति स्कूल, सेन्टपॉल स्कूल, आशापुरा स्कूल, नवोदय बाल निकेतन, हाउसिंग बोर्ड सरकारी स्कूल, सेन्ट जेवियर, बालिया स्कूल, कंकू विजय स्कूल, बांगड़ स्कूल, जवाहर माध्यमिक विद्यालय, मधुरम स्कूल, जय आदर्श विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, रैनबो स्कूल, जवाहर बाल मंदिर, चीमाबाई संचेती स्कूल के साथ कई विद्यालय के बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए। अरबन बैंक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, सीईटीपी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, वित्त समिति अध्यक्ष तिलोकराम चौधरी, नियम और उप विधि समिति अध्यक्ष मनीष जैन, अपराधों का शमन एवं समझौता समिति अध्यक्ष विकास बुबकिया, पार्षद मोहित सोलंकी, अशोक बाफना, सुरेश पटेल, जितेन्द्र व्यास, अनवर अली भाटी आदि के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये थे ब्रांड एम्बेसेडर
के.एम.शर्मा, जगदीश चायवाला, सम्पत भण्डारी, लायंस क्लब के राकेश मेहता, गोपाल पंवार।
... बात सुनी और अनसुनी कर दी
कार्यक्रम में सभापति ने बच्चों को ब्रांड एम्बेसेडर कहते हुए बिस्किट व टॉफी खाने के बाद रेपर जेब में रखने या कचरा पात्र में डालने को कहा। इस पर बच्चों ने हां तो भरी, लेकिन चंद मिनटों बाद ही इसकी हकीकत भी सामने आ गई। जैसे ही कार्यक्रम खत्म होने पर बच्चे अपनी जगह से उठे। वहां दरियों पर बिस्किट व टॉफियों के रेफर बिखरे नजर आए। स्काउट गाइड के कुछ बच्चों ने तो जगह से उठते ही जेबों से रेपर आदि निकालकर गिराए और आगे बढ़ गए। कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, डाक विभाग के कार्मिकों व पुलिस कर्मियों ने भी स्वच्छता के पेम्फलेट वहीं गिरा दिए या बांगड़ स्कूल से बाहर निकलते ही सड़कों पर फैंक दिए।
आंकड़ों की जुबानी
5000 से अधिक विद्यार्थी व कार्मिक
30 से अधिक स्कूल के पहुंचे छात्र-छात्राएं
1.30 घंटे चला कार्यक्रम
5 ब्रेंड एम्बेसेडर से कराया परिचय
2 घोषणा की नगर परिषद सभापति ने
Published on:
02 Dec 2017 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
