
मासूम की भोजननली में फंसा रिमोट का सेल, ऑपरेशन कर निकाला
पाली. कई बार छोटे बच्चों द्वारा खेल-खेल में की गई लापरवाही उनकी जान के लिए आफत बन जाती है। ऐसा ही मामला शुक्रवार रात को बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सामने आया। एक 6 वर्षीय बालक ने रिमोट का सेल निकल लिया इससे बच्चे को खाने की नली में तेज दर्द की शिकायत शुरू हो गई। बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। रात को ईएनटी विशेषज्ञ पहुंचे और शनिवार को बच्चे का ऑपरेशन करना तय किया। इसके तहत शनिवार को दूरबीन के माध्यम से तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। इसके बाद बच्चे की भोजन नली में फंसे सेल को निकाला गया। चिकित्सकों ने बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई।
चिकित्सकों ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर निवासी कुणाल पुत्र नारायण लाल ने सेल निगल लिया था। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों द्वारा सिक्के व अन्य वस्तुओं के निगलने के मामले तो कई बार सामने आए। लेकिन, ऐसा मामला अस्पताल में पहली बार आया था। बच्चे का सफल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग की टीम डॉ. एएन योगी, डॉ. कमलेश, डॉ. राघवेंद्रसिंह, रामचंद्र चौधरी व घनश्यामसिंह ने किया।
सेल फटता तो जान को हो सकता था खतरा
चिकित्सकों ने बताया कि सिक्के निगलने पर बच्चे को इतना खतरा नहीं होता है। लेकिन, सेल निगलने से बच्चे को काफी खतरा था। सेल बच्चे की भोजन नली में फट जाता तो उसमें भरा रसायन बच्चे की भोजन नली को खराब कर सकता था। इससे बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता था।
बच्चों का रखना चाहिए ध्यान
- बच्चे खेलते समय नासमझी में बार कोई चीज नगल जाते है। यह मामला भी वैसा ही था। लेकिन, रिमोट सेल निगलने से बच्चे को खतरा काफी ज्यादा था। टीम ने दूरबीन के माध्यम से ऑपरेशन किया। यह अस्पताल का पहला ऑपरेशन था। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
- डॉ. एएन योगी, इएनटी विशेषज्ञ, बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, पाली
Published on:
23 Jul 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
