
Social Security Pension Sscheme : यहां 73 हजार लोगों को पेंशन मिलना हो सकती है बंद, जाने क्यों...
Social Security Pension Sscheme : सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धाजनों, दिव्यांगजन व विधवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन दी जाती है। इसके लिए हर पेंशनर्स को नवम्बर व दिसम्बर में भौतिक सत्यापन करवाना होता है, लेकिन जिले में 73 हजार 906 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। इसके अभाव में पेंशन वितरण बंद हो सकता है या उसमें बाधा आ सकती है। इसके बावजूद फरवरी माह करीब आधा गुजरने के बाद भी ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के लोगों ने सत्यापन नहीं करवाया है।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री के अनुसार जिले में 3 लाख 49 हजार 383 पेंशनर्स है। जिनमें से 2 लाख 99 हजार 32 पेंशनर्स ग्रामीण व 50 हजार 351 पेंशनर्स शहरी क्षेत्र के है। इनमें से ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक 2 लाख 35 हजार 407 (78.72 प्रतिशत) पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन करवाया है। जबकि शहरी क्षेत्र में 40 हजार 70 (79.58 प्रतिशत) पेंशनर्स की ओर से भौतिक सत्यापन करवाया गया है। जिले में 73 हजार 906 (21.15 प्रतिशत) पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र के 63 हजार 625 व शहरी क्षेत्र के 10 हजार 281 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शेष है।
इस तरह करवा सकते हैं सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर अंगुली की छाप से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। इसके अलावा पेंशनर स्वयं एन्ड्राॅइड मोबाइल एप के माध्यम से फेस रिकाग्निशन के आधार पर भी सत्यापन करवा सकते हैं। जो ये दोनों तरीका नहीं अपाना सकते, वे पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर पेंशन पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। सत्यापन नहीं होने पर पेंशन रोकी जा सकती है।
Updated on:
12 Feb 2024 11:08 am
Published on:
12 Feb 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
