
पंच-सरपंच चुनाव : मतदाताओं को नहीं रोक पाया कोरोना का खौफ, 78.49 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
पाली। कोरोना महामारी का खौफ भी मतदाताओं को गांव की सरकार चुनने के लिए नहीं रोक पाया। मतदाताओं ने उत्साह से मताधिकार का उपयोग किया। जिले की 41 ग्राम पंचायतों में 78.49 फीसदी मतदान हुआ है। रायपुर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 78.58 तथा रानी पंचायत समिति की पिलोवनी ग्राम पंचायत में 75.37 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूर करने में भागीदारी निभाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप एवं राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक हिम्मतसिंह बाहरठ ने मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने की व्यवस्था देखी। जिले में दोपहर 3 बजे तक 60.78 प्रतिशत औसत मतदान हो चुका था। पंचायत समिति रायपुर में 60.63 प्रतिशत एवं रानी में पिलोवनी ग्राम पंचायत में 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 12 बजे तक पंचायत समिति रायपुर क्षेत्र में 35.77 प्रतिशत एवं ग्राम पंचायत पिलोवनी में 38.01 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रात: 10 बजे तक रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 20.98 प्रतिशत तथा पिलोवनी ग्राम पंचायत 17.32 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गई।
दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राइसाइकिल पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की पालना करते हुए प्रत्येक मतदाता के हाथों को सेनेटराइज करवाकर मास्क की अनिवार्यता के साथ मतदान की अनुमति दी गई। रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रायपुर, कालबकलां, बगड़ी, कलालिया, झाला की चौकी, बर, काणुजा समेत विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
कलक्टर व एसपी ने लिया जायजा
कलक्टर अंशदीप व पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने 40 में से अति संवदेनशील घोषित 15 बूथों का जायजा लिया। वहां सुरक्षा व्यवस्था देखी। इन बूथों पर हथियारबंद जवानों को मुश्तैद किया गया। बूथ से काफी दूरी पर बेरिकेडिग लगा रास्ते को सील रखा गया। कलक्टर ने गाइडलाइन की सख्ती से पालना को लेकर भी निर्देश दिए। रायपुर में एसपी कोटोकी देर शाम तक रुके। यहां परिणाम घोषित होने के बाद वे पाली के लिए रवाना हुए।
दो जगह इवीएम हुई खराब
क्षेत्र के 40 बूथ में से दो बूथ पर सवेरे ईवीएम खराब हुई। हालांकि वहां अतिरिक्त मशीन पहले से उपलब्ध करा रखी थी। जिससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
मुश्तैद रहे पुलिस अधिकारी
स्थानीय कस्बे में निर्वाचन अधिकारी मेवाड़ा के साथ सोजत थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, कुशालपुरा में जैतारण थानाधिकारी सुरेश चौधरी, बर व कानूजा में रायपुर थानाधिकारी मनोज राणा, सेंदड़ा में थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई, बाबरा व सुमेल में रास थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहे। जैतारण डीएसपी सुरेश कुमार क्षेत्र में हालात पर नजर बनाए रहे।
महेन्द्र प्रथम तो रतनसिंह दूसरे स्थान पर
सरपंच चुनाव में क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक मतों से विजयी होने में बर सरपंच महेन्द्र चौहान प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर सेंदड़ा सरपंच रतनसिंह भाटी रहे। बर में चौहान ने दो हजार 227 तो सेंदड़ा में भाटी ने एक हजार 683 मतों से विजय प्राप्त की है।
आज चुनेंगे उप मुखिया
सभी ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों और सरपंचों का चुनाव होने के बाद मंगलवार को उप सरपंचों का चुनाव होगा। इसके लिए मंगलवार सुबह से ही प्रक्रिया होगी। उप सरपंच के लिए वार्ड पंच मतदान करेंगे। निर्विरोध चुने जाने पर मतदान नहीं होगा।
Published on:
29 Sept 2020 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
