16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमेरपुर व सादड़ी में 80.3 प्रतिशत मतदान

सुमेरपुर व सादड़ी में हुआ उपमतदान

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jul 26, 2021

सुमेरपुर व सादड़ी में 80.3 प्रतिशत मतदान

सुमेरपुर व सादड़ी में 80.3 प्रतिशत मतदान

पाली. नगर पालिका सुमेरपुर के वार्ड संख्या 33 एवं नगर पालिका सादड़ी के वार्ड संख्या 10 के हुए उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इसमें 80.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
नगर पालिका सुमेरपुर के वार्ड संख्या 33 में 784 मतदाताओं में से 632 मतदान किया। यहां सुबह 10 बजे तक 21.81, दोपहर एक बजे तक 57.40, अपराह्न 3 बजे तक 69.77 व 6 बजे तक 80.61 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 547 मतदाताओं ने मतदान किया। नगर पालिका सादड़ी के वार्ड संख्या 10 में 498 मतदाताओं में से 394 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां सुबह 10 बजे तक 22.48, दोपहर एक बजे तक 51.61, अपराह्न 3 बजे तक 63.45 एवं शाम 6 बजे तक 79.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 28 जुलाई को होगी।
मतदान को लेकर रहा उत्साह
मतदान को लेकर दोनों वार्डों के मतदाताओं में उत्साह का माहौल रहा। मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाता दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते रहे। मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन भी सख्ती से कराया गया। लोगों की कतार भी सोशल डिस्टेंशिंग के अनुसार ही रखी गई।