23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेन से लोहे के सरीए उतारते समय हादसा : 9 श्रमिकों पर गिरे सरीए, गैस कट्टर से सरीए काटकर श्रमिकों को निकाला

- पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के टूकड़ा में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 07, 2021

क्रेन से लोहे के सरीए उतारते समय हादसा : 9 श्रमिकों पर गिरे सरीए, गैस कट्टर से सरीए काटकर श्रमिकों को निकाला

क्रेन से लोहे के सरीए उतारते समय हादसा : 9 श्रमिकों पर गिरे सरीए, गैस कट्टर से सरीए काटकर श्रमिकों को निकाला

पाली। जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में बुधवार करीब चार बजे एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में क्रेन से लोहे के सरिए उतारे समय लोहे के सरियों से बना जाल नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर गिर गया। जिससे 9 श्रमिक नीचे दब गए। उन्हें ब्यावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से सात की हालत गंभीर है। सूचना पर जैतारण एसडीएम डॉ भास्कर विश्नोई, सीओ जैतारण सुरेश कुमार, आनंदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई मौके पर पहुंची। श्रमिकों ने अल्ट्राट्रेक फैक्ट्री प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन फैक्ट्री में डोम जैसे एक भवन में एक दर्जन से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। डोम के बाहर बड़े लोहे के सरीए पड़े थे। जिन्हें क्रेन की सहायता से डोम में पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान क्रेन से कुछ सरिए निकलकर डोम में दीवार पर लगी सरियों की जाली में अटक गए। जिससे भारी लोहे की सरियों का जाल नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर जा गिरा। मौके पर अफरा तफरी मच गई। श्रमिक जिन सरियों की जाली के नीचे दबे हुए थे, वह इतनी भारी थी कि क्रेन से भी नहीं उठाई जा रही थी। जिस पर गैस कर्टर से सरियों की जाली को काटा गया। बाद में उन्हं क्रेन की सहायता से हटाया गया। रेस्क्यू करीब दो घंटे तक चला। बाद में एम्बूलेंस से तुरंत घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा हैं।

यह हुए घायल
हादसे में पाली जिले के बाबरा निवासी कालूराम पुत्र छूटाराम, रामपुर जैतारण निवासी सुखरामसिंह पुत्र गिरधारीसिंह, जैतारण निवासी भगवानराम देवासी पुत्र अमनराम देवासी, बलाड़ा निवासी महेन्द्रराम पुत्र गोविंदराम, टूकड़ा जैतारण निवासी चेतनप्रकाश पुत्र जगदीशराम एवं झारखंड निवासी अर्जुनराम पुत्र बिफनराम गंभीर घायल हो गए।