
एक सियार को यूं निगल गया सात फीट लम्बा अजगर, देखें लाइव वीडियो
पाली/देसूरी। A Python swallows of jackal : जिले के देसूरी क्षेत्र [ Desuri Area ] के सलीनाल बांध के सडक़ मार्ग पर स्थित एक खेत में करीब सात से आठ फीट लम्बा अजगर विचरण करता नजर आया। जिसने वन्यजीव सियार को निगल रखा था। रेस्क्यू टीम [ Rescue team ] ने सुरक्षित अजगर को पकडकऱ पास के जंगल में छोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम के हनीसिंह नारलाई ने बताया कि मेघाराम चौधरी के खेत में मंगलवार की रात्रि में करीब सात-आठ
फीट लम्बा अजगर खेत में आ पहुंचा। इस दौरान अजगर ने वन्यजीव सियार को निगल रखा था। किसान मेघाराम जो बुधवार को खेत में चक्कर लगाने के लिए पहुंचा तो उसने अजगर को घास में देखा। इस दौरान अजगर ने एक महिला पर हमला करने की कोशिश की।
इस दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम के हनीसिंह व आशीफ मोहम्मद ने अजगर के पेट से निगला हुआ सियार को बाहर निकाला। उसके बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसको पकडकऱ पास स्थित जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद किसानों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Published on:
25 Sept 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
