18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में हिसाब से चलाएं एसी-कूलर… 25 % तक बढ़ जाएगा बिजली बिल

- गर्मी के साथ बढ़ी बिजली की किल्लत, रोजाना 3 लाख यूनिट की अतिरिक्त खपत- पाली में अब रोजाना 45 लाख यूनिट बिजली खपत

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 26, 2023

गर्मी में हिसाब से चलाएं एसी-कूलर... 25 % तक बढ़ जाएगा बिजली बिल

गर्मी में हिसाब से चलाएं एसी-कूलर... 25 % तक बढ़ जाएगा बिजली बिल

पाली। गर्मी के तीखे होते तेवर से पाली शहर सहित जिले भर में बिजली मांग भी बढ़ गई है। अब पहले की अपेक्षा 3 लाख यूनिट बिजली अतिरिक्त खर्च होे रही हैं। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने घर में पंखे, कूलर व एसी शुरू कर दिए हैं। मई में यह खपत बढ़ जाएगी। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि मई में मांग 48 लाख यूनिट तक रोजाना हो सकती है। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी करीब पचीस प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।

ऐसे समझें बिजली की खपत
-1000 वाट का कोई उपकरण एक घंटे इस्तेमाल करते हैं तो उससे 1 यूनिट बिजली खपत होती है।
09 वाट के 3 बल्ब 40 घंटे जलते हैं तो एक यूनिट बिजली खर्च होगी।
-60 वाट के 4 पंखे घर में लगे हों और 12 घंटे चले तो करीब तीन यूनिट बिजली खर्च होगी।
-200 वाट का फ्रिज 8 घंटे चलने पर करीब डेढ़ यूनिट बिजली खपत करता है।
-750 वाट का आयरन आधे घंटे इस्तेमाल हो तो करीब पौन यूनिट बिजली खर्च करेगा।
-1600 वाट का एक एसी 5 घंटे चले तो उससे करीब आठ यूनिट बिजली खर्च होगी।

बिजली ढांचे को हो सकता है नुकसान
पाली जिले में गर्मी शुरू होते ही बिजली खपत 45 लाख यूनिट पहुंच गई है, जो सामान्य दिनों से तीन लाख यूनिट अधिक है। यह खपत आगामी दिनों में बढ़ेगी। डिस्कॉम को यह भी डर है कि बिजली उपभोग बढ़ने से विद्युत लोड बढ़ेगा, इससे बिजली ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है। कई जगह पर कम क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हुए है। यह क्षमता इस बार अधिकांश जगहों पर नहीं बढ़ाई गई, इससे खतरा हो सकता है।

खपत बढ़ी, बिजली बिल भी बढ़ेगा
यह सही है कि इस बार गर्मी आते ही बिजली खपत तीन लाख यूनिट रोजाना बढ़ गई है। एसी, कूलर व पंखे चलने से आमजन का बिजली बिल करीब पचीस प्रतिशत तक बढ़ सकता है। - अशोक मीणा, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम, पाली।