20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकफेल होने से हादसा : यात्रियों से भरी बस चट्टान से टकराई, मची चीख-पुकार, बस में सवार थे 50 से अधिक लोग

इंदौर से देव दर्शन यात्रा पर जा रहे थे, पाली जिले के देसूरी नाला में हुआ हादसा, चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 21, 2025

ब्रेकफेल होने से हादसा : यात्रियों से भरी बस चट्टान से टकराई, मची चीख-पुकार, बस में सवार थे 50 से अधिक लोग

हादसे के दौरान चट्टान से टकराई निजी बस।

देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी नाल में बुधवार को सवारियों से भरी एक निजी बस ब्रेकफेल होने के बाद पंजाब मोड़ में चट्टान से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में 50 से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। जो इंदौर से रवाना हुए और परशुराम महादेव, रामदेवरा और केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रही एक यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया। यह पंजाब मोड़ पर एक चट्टान से टकरा गई। बस चट्टान से टकराकर रुक गई और हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि चट्टान के आगे बजरी का ढेर था। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देसूरी नाल के पंजाब मोड़ में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं और यह क्षेत्र अपनी तीव्र ढलान और मोड़ों के लिए जाना जाता है। देसूरी-चारभुजा नाल एक तीव्र ढलान व मोड़ों वाला घाट सेक्शन है, जहां अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।

स्थानीय लोग बोले : एलिवेटेड रोड का होना चाहिए निर्माण

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाए, ताकि इस क्षेत्र में होने वाले हादसों को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि इस घाट सेक्शन में सुरक्षा के अभाव में कई लोगों की जान जा चुकी है और एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस क्षेत्र में सुरक्षा में सुधार होगा।