25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के कई लाभा​र्थियों के खाते से सीधे उठाए रुपए, शातिर पुलिस के चढ़ा हत्थे, कबूली वारदातें

प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाभार्थियों के रुपए मध्यप्रदेश से उठाए, साइबर पुलिस ने किया वारदात का खुलासा

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 19, 2023

प्रदेश के कई लाभा​र्थियों के खाते से सीधे उठाए रुपए, शातिर पुलिस के चढ़ा हत्थे, कबूली वारदातें

प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार।

Pradhanmantri Awas Yojana : पाली जिले की रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का खाता बदलकर 1 लाख 95 हजार रूपए की राशि निकालकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी रोजगार सहायक को साइबर पुलिस ने गिरपतार किया है।

रोहट विकास अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिना सहमति से इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए कूटरचित तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना की सरकारी बेबसाईड में डाटा परिवर्तित कर पंचायत समिति रोहट के प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाभार्थी जिसमें मांडावास ग्राम पंचायत के कालूराम, निम्बली उर्डा ग्राम पंचायत की श्रीमति अंतर कंवर, ग्राम पंचायत सिणगारी के बीरवल एवं ग्राम पंचायत गढवाडा के राजाराम के प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त के लिए 1 लाख 95 हजार रूपए अयोग्य व्यक्तियों के खाते में जमा होने की रिपोर्ट मार्च महिने में दी थी।

डाटा बदलकर राजकोष को नुकसान कारित करने के मामलों में पाली साईबर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरन्त प्रभाव से जांच शुरू की गई। साईबर थानाधिकारी ओमप्रकाश सोंलकी के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस अरूण कुमार मय टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल पर पंचायत समिति रोहट की आईडी में 4 लाभार्थियों के खाता बदलकर रुपए निकालने के आरोपी केसली जिला सागर मध्यप्रदेश निवासी नितेश राय पुत्र विनोद राय जाति राय कलार को गिरपतार कर पुछताछ की तो पता चला कि नितेश राय स्वंय मध्यप्रदेश के सागर जिले में ग्राम पंचायत मुहली में संविदा पर रोजगार सहायक था।

जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना बेबसाईड एवं आवास योजना के भुगतान प्रक्रिया एवं उक्त पोर्टल के डीफाल्ट आईडी, पासवर्ड की सम्पूर्ण जानकारी थी। जिसके द्वारा राजस्थान की पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के खाता संख्या बदलकर डीफाल्ट आईडी पासवर्ड लगाकर अलग-अलग पंचायत समितियों की आईडी खोलने का प्रयास किया गया। जिससे पंचायत समिति रोहट की आईडी डिफाल्ट होने के कारण आईडी खुल गई ओर 6 मार्च को आरोपी नितेश राय ने पंचायत समिति रोहट के 4 लाभार्थी कालूराम, अंतर कंवर, वीरबल एवं राजाराम के खातों की जगह पर अपनी ग्राम पंचायत के चार सदस्यों के खाता संख्या दर्ज कर दिए।

पंचायत समिति रोहट की ओर से योग्य 4 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 95 हजार नितेश की ओर से दर्ज किए गए खातों में जमा हु जिनसे आरोपी ने बहला फुसलाकर 1 लाख 95 हजार रूपए ले लिए गए। गिरपतार आरोपी नितेश राय ने पुछताछ में बताया कि उसकी ओर से जयपुर, अजमेर अन्य पंचायत समितियों में भी इसी तरह की ठगी की गई है।