27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : यहां मां, सौतेला बाप, बेटा व जीजा मिलकर करते थे वारदात, चढ़े पुलिस के हत्थे

शहर में हुई पांच वारदातों का पर्दाफाश, दिन में करते रैकी रात में वारदात  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 10, 2023

Watch Video : यहां मां, सौतेला बाप, बेटा व जीजा मिलकर करते थे वारदात, चढ़े पुलिस के हत्थे

पाली पुलिस की गिरफ्त में शातिर गिरोह के आरोपी।

पाली के कोतवाली थाना पुलिस ने पाली शहर में हुई पांच नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए शातिर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। मुख्य सरगना राकेश कंजर पर पूर्व में हत्या के दो तथा लूट व डकैती के एक और नकबजनी व चोरी के दो मामले दर्ज है। राकेश अपनी गैंग में अपनी मां, सौतेले बाप व जीजा को शामिल कर वारदातों को अंजाम देता था। गैंग सदस्यों से पूछताछ जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि शहर में चोरी की वारदातों को लेकर एएसपी अकलेश शर्मा के निर्देशन में सिटी सीओ जितेन्द्रसिंह राठौड व कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे जांच कर संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित कर गैंग को दस्तयाब किया।

यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चितौड़गढ जिले के कपासन थाना के मेवदा कॉलोनी निवासी राकेश (25) पुत्र प्रकाश कंजर, कामली (55) पत्नी प्रकाश कंजर, सिरोही जिले के नांदिया निवासी नरेश (30) पुत्र रामदयाल उर्फ रामकिशन नट, गुजरात के बनासकांठा जिले के कुम्भारिया अम्बाजी निवासी शंकरभाई (27) पुत्र बालाभाई नट व पप्पूभाई (21) पुत्र बालाभाई नट को गिरफ्तार किया है।

महिलाओं को रखते साथ, जिससे ना हो शक
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वे गिरोह में महिलाओं को साथ में रखकर शहर के आस-पास डेरे लगाकर दिन में बाजार व रहवासी कॉलोनियों में रैकी करते। फिर रात में नकबजनी की वारदात अंजाम देकर भाग जाते। इस दौरान महिलाएं भी साथ होती ताकि कोई शक ना करे। मुख्य सरगना राकेश कंजर पूर्व में मर्डर के दो मामले, लूट व डकैती के एक मामले तथा नकबजनी व चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी राकेश के खिलाफ पुलिस थाना बनेड़ा जिला भीलवाड़ा, पुलिस थाना जीआरपी उदयपुर, पुलिस थाना भदेसर जिला चितौड़गढ तथा आरोपी नरेश नट के खिलाफ पुलिस थाना भदेसर जिला चितौड़गढ़ में मामले दर्ज है।

ये वारदातें कबूली
आरोपियों ने 29 अक्टूबर सुबह करीब चार बजे गाछो का बास स्थित चामुण्डा ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर 3 से 3.5 किलो चांदी के आभूषण व 5 ग्राम सोने की बालियां की चोरी की वारदात कबूली। वहीं 13 अक्टूबर रात को ईएसआई अस्पताल के पीछे गांधी नगर में तुलसी देवी पत्नी हंसाराम के तालाबन्द मकान से सात तौले सोने के आभूषण, टीवी चोरी की वारदात, 3 नवम्बर रात को बीपीएल वोटर स्थित शराब ठेके के ताले तोड़कर महंगी शराब की बोतलें चुराने तथा न्यू प्रताप नगर में स्थित ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर नकबजनी के साथ गोल निम्बड़ा स्थित गाछा समाज अम्बे माताजी के मन्दिर में मुकुट चोरी की वारदात कबूली है।