15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदूषित पानी का पाइप नदी में जा रहा था, कार्रवाई

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल व जिला प्रशासन ने पाइप हटाया

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 10, 2023

प्रदूषित पानी का पाइप नदी में जा रहा था, कार्रवाई

प्रदूषित पानी का पाइप नदी में जा रहा था, कार्रवाई

पाली। पाली की औद्योगिक इकाइयों की ओर से जेडएलडी लगने के बावजूद बांडी नदी में प्रदूषित पानी बहाया जा रहा है। इसकी लगातार प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, जिला प्रशासन के साथ राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तक शिकायत की जा रही है। इन शिकायतों पर शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से सीइटीपी ट्रीटमेंट प्लांट संख्या छह में कार्रवाई की गई।

वहां से बांडी नदी में एक पाइप जा रहा था। जिससे नदी में बिना ट्रीट किए पानी छोड़ने की शिकायत थी। उस पाइप को अधिकारियों ने तुरन्त हटवाया। उन्होंने सीइटीपी ट्रस्ट को किसी भी सूरत में प्रदूषित पानी नदी में नहीं छोड़ने की हिदायत दी। इस दौरान एडीएम सीलिंग जबरसिंह, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के आरओ राहुल शर्मा, सीइटीपी सचिव अरुण जैन आदि मौजूद रहे।

होली पर बहा दिया पानी
शहर की औद्योगिक इकाइयों में पिछले कुछ समय से उत्पादन कम था। होली पर मांग बढ़ने पर उत्पादन बढ़ाया गया। इस पर कई औद्योगिक इकाइयों ने रोटेशन को तोड़कर भी उत्पादन किया। सीइटीपी की ओर से तय मात्रा से अधिक पानी नहीं लेने पर उन्होंने पानी रीको के नालों के माध्यम से नदी में बहा दिया। ऐसा ही एक नाला कार्रवाई के दौरान सीइटीपी प्लांट संख्या दो के पीछे मिला था। जिसे बंद करवाया गया।