
पाली शहर में निकाली गई अधिकमास नगर परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु।
Adhikamas Nagar Parikrama 2023 in Pali City: पाली शहर में अधिकमास नगर परिक्रमा पद यात्रा संघ की ओर से निकाली गई नगर परिक्रमा में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर और नृत्य करते दूसरे पड़ाव स्थल की ओर बढ़ चले। बच्चे, बुढ़े और जवान सभी अपार उत्साह के साथ मंदिर-मंदिर धोक लगाते और विश्वकल्याण की कामना करते कदम बढ़ाते गए। वे जिस मंदिर के आगे पहुंचे वहां ऐसा लगा मानो मेला भरा हो। पदयात्रा दूसरे दिन हाउसिंग बोर्ड स्थित कृषि मंडी पड़ाव स्थल पहुंची। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी भोजन प्रसाद के लिए कतारों में नजर आए।
आदर भाव से की मनुहार
मानपुरा भाखरी से सुबह छह बजे रथ के साथ पद यात्रा रवाना हुई तो पग-पग पर पहले दिन की ही तरफ शहरवासी आतुर रहे। पदयात्रा के मार्ग में हर पन्द्रह-बीस कदमों की दूरी पर फल, लस्सी, आइसक्रीम, जल, मिल्क शेक, बिस्किट के पैकेट आदि लेकर लोग तैयार खड़े रहे। वे हर यात्री से मनुहार करते रहे। कई लोग तो यात्रियों के पीछे फल व बिस्किट आदि लेकर दौड़ते हुए पहुंचे और उनको आदर भाव से खिलाए।
कल परिक्रमा का अंतिम दिन, यह रहेगा मार्ग
अधिकमास नगर परिक्रमा का शुक्रवार को अंतिम दिन है। पदयात्रा सोमनाथ मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी। नगर परिक्रमा मंडी से सुबह छह बजे रवाना होकर हाउसिंग बोर्ड, मिल चाली, अंडरब्रिज, सरदार पटेल नगर, प्रताप नगर, औद्योगिक क्षेत्र, मणिनगर, अण्डरब्रिज, पुलिस लाइन, हिम्मत नगर, नागा बाबा बगेची होकर दोपहर में लाखोटिया उद्यान पहुंचेगी। वहां विश्राम के बाद शाम पांच बजे काला गौरा भैरू मंदिर भैरूघाट, पानी दरवाजा, व्यंक्टेश मार्ग, अग्रवालों की बगेची, रामनगर, सिंधी कॉलोनी, बादशाह का झण्डा, सर्राफा बाजार होते हुए शाम को सोमनाथ मंदिर पहुंचेगी। वहां भगवान की आरती की जाएगी।
जुटे यात्रियों की सेवा में
यात्रियों की सेवा में 200 से अधिक महिलाएं व 500 से अधिक पुरुष व युवा जुटे हैं। इसके अलावा भी कई लोग व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। संघ के मुख्य संरक्षक पं. शंभुलाल शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप कच्छवाह, महामंत्री जयकिशन बजाज, कोषाध्यक्ष कैलाश टवाणी, कार्यालय सचिव हीरालाल व्यास, संरक्षक संत सुरजनदास, मगनीराम माली, सोनाराम पटेल, कमल गोयल, परामर्शदाता जोराराम पटेल, भंवर चौधरी, धनराज कारगवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल खेतावत, विजयराज सोनी, अम्बालाल सोलंकी, देवीलाल सांखला, शांतिलाल मंडोरा, कार्यालय सह सचिव गोपाल बंग, दीपक सोनी, कुसुम देवड़ा, अन्नू सोलंकी, आशीष तिवाड़ी, दिलीप जोशी, सोहनसिंह हलवाई आदि सेवा कर रहे हैं।
Published on:
10 Aug 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
