29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में तीन दिन बरसते थे आस्था के रंग, कोरोना का कहर इस बार कर देगा बेरंग

- अधिकमास नगर परिक्रमा को लेकर अभी तक नहीं शुरू हुई तैयारी- अधिकमास नगर यात्रा संघ 1 अक्टूबर के बाद करेगा बैठक- परिक्रमा का मुहूर्त भी निकला है अक्टूबर का

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 26, 2020

शहर में तीन दिन बरसते थे आस्था के रंग, कोरोना का कहर इस बार कर देगा बेरंग

शहर में तीन दिन बरसते थे आस्था के रंग, कोरोना का कहर इस बार कर देगा बेरंग

पाली। हिन्दू पंचांग के अनुसार तीन साल बाद आने वाले पुरुषोत्तम मास में पाली शहर तीन दिन के लिए आस्था के रंग में रंग जाता था। हजारों लोग नगर परिक्रमा के साक्षी बनते थे, लेकिन कोरोना के कहर के कारण इस बार वर्ष 1976 में शुरू यह परम्परा वृहद स्तर पर नहीं हो सकेगी। इसे लेकर अभी तक नगर यात्रा संघ की ओर से कोई तैयारी भी शुरू नहीं की गई है। जबकि अक्टूबर के पहले पखवाड़े में यात्रा निकालने का मुहूर्त भी निकाला जा चुका है। संघ के पदाधिकारियों की माने तो कोरोना के कारण बड़े स्तर पर आयोजन नहीं कर प्रतिकात्मक रूप से ही यात्रा निकालने पर मंथन चल रहा है।

इन्होंने की थी शुरुआत
पाली में अधिकमास नगर परिक्रमा की शुरुआत 1976 में मुफतलाल बजाज, परसराम टवाणी, रामचन्द्र खेतावत, पं. राधाकृष्ण व नारायण दर्जी आदि ने की थी। इसके बाद यह परिक्रमण हर तीसरे वर्ष निकाली जाती रही। इसमें श्रद्धालुओं की संख्या भी हर वर्ष बढ़ती रही, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण परिक्रमा का वृहद रूप बदल रहा है।

45 किमी की होती है यात्रा
सोमनाथ महादेव के दरबार में धोक लगाने के साथ शुरू यह यात्रा 45 किमी की होती है। इसमें तीन दिन लगते है। इसका पहला पड़ाव मानपुरा भाखरी पर, दूसरा कृषि मण्डी हाउसिंग बोर्ड व तीसरा लाखोटिया महादेव का दरबार में होता था। इस यात्रा में दक्षिणा और दान आने वाले रुपए से मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के विकास का कार्य किया जाता रहा है।

एक माह पहले जुटते थे तैयारी में
नगर परिक्रमा को लेकर एक माह पहले ही तैयारी में जुट जाते थे। इस बार कोरोना के कारण एक अक्टूबर के बाद बैठक कर यात्रा के बारे में विचार किया जाएगा। इसे पहले जितने वृहद स्तर पर नहीं निकाला जाएगा। पहले तो एक लाख से अधिक लोग यात्रा में आते थे। इस बार पांच-सात जनों को लेकर यात्रा निकालने पर मंथन चल रहा है। -कैलाश टवाणी, कोषाध्यक्ष, पाली अधिकमास नगर परिक्रमा संघ