
पाली .
जिला एवं सेशन न्यायालय भवन परिसर में बने अधिवक्ता चैम्बर्स का शनिवार दोपहर को लोकापर्ण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश संदीप मेहता, विजय विश्नोई व मनोज गर्ग ने न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित अधिवक्ता चैम्बर्स, एसी हॉल व भूतल पार्किंग का लोकार्पण किया।
समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश एवं निरीक्षक न्यायाधीश विजय विश्नोई ने कहा कि चैम्बर्स बनने से अधिवक्ताओं को सुविधा मिलेगी। उनकी कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। कहीं बाहर बैठने की अपेक्षा अब वे अपने चैम्बर में बैठकर क्लाइंट से गरिमापूर्ण माहौल में केस को लेकर बातचीत कर सकेंगे।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति मनोज गर्ग ने कहा कि देश में स्वच्छता का मौहाल बना हुआ है। उदाहरण देते हुए कहा कि एक कार्यक्रम में भाग लेने वे मेघालय गए थे। वहां की साफ-सफाई इतनी बेहतर है कि सड़क पर कहीं भी कचरा नहीं था। घरों के बाहर कचरा पात्र रखे हुए थे। ऐसा लगा जैसे विदेश में आ गए हो।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति संदीप मेहता ने कहा कि बार व बैंच मिलकर इसकी साफ-सफाई व सार-संभाल के लिए मिलकर निजी स्तर पर कुछ नियम बना दे। जिससे यह साफ-सुथरा रह सके। जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली रामेश्वर व्यास ने आश्वासन दिया कि नवीन भवन के पार्किंग स्थल का उपयोग पार्किंग के लिए ही किया जाएगा तथा इसकी सार-संभाल को लेकर बेहतर व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष खंगाराराम पटेल, सचिव विक्रमसिंह चारण, सहसचिव गोपाल चौहान, कोषाध्यक्ष मगराज सोनी, पुस्तकालय सचिव किशोर चौधरी, युवा प्रतिनिधि नम्रता टांक, सदस्य राजूराम हरियाल सहित अन्य सदस्य जुटे रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सज्जनमल गांधी, मगनलाल डागा, अर्जुनसिंह चारण, सांवलदान चारण, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, नंदकिशोर बंसल, बजरंगलाल बाड़मेरा, पारसमल मेहता, शैतानसिंह का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सांसद पुष्प जैन, बार एसोसिएशन सोजत के अध्यक्ष भवानीसिंह जैतावत, बार एसोसिएशन बाली के शैलेन्द्रसिंह, महावीरसिंह मारवाड़ जंक्शन, रामरतन जोशी, अधिवक्ता रामरतन नागौरी जोधपुर, महावीरसिंह चिन्दरी, राजेश चौधरी जोधपुर, राजेश पंवार जोधपुर, प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट परिणय जोशी आदि का भी सम्मान किया गया।
...और मंच से नीचे उतरे अतिथि
वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मंच पर पहुंचने में हो रही दिक्कत को देखते हुए तुरंत ही सभी अतिथि मंच से नीचे उतरे। सम्मान समारोह कार्यक्रम पूरा होने के बाद वापस मंच पर जाकर बैठे।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश झुमरलाल चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेघना जैन, एनआई एक्ट, प्रकरण पाली विशिष्ट जेएम सुनीता बेड़ा, न्यायाधीश एसीडी पाली गरिमा सोदा, एमएसीटी पाली न्यायाधीश ओमी पुरोहित, एडीजे एससी/एसटी कोर्ट तनसिंह चारण, एसीजेएम शरद व्यास, एसीडी न्यायालय के न्यायाधीश अभिताभ आचार्य, एसीजेएम योगिता पारीक, जेएम नवीन झरवाल, एसडीएम पाली सुनिता पारीख, वरिष्ठ अधिवक्ता पीएम जोशी, जितेन्द्रसिंह देवड़ा, मोहम्मद सफी, कमलेश दवेरा, साबिर खान, सुमेरसिंह राजपुरोहित, दीपाराम परमार, महेन्द्र व्यास, नवीन दवे, श्रवण चौहान, अर्जुन राठौड़, उमेश सांखला, अशोक भाटी सहित कई जने उपस्थित रहे।
अधिवक्ता चैम्बर्स भवन पर एक नजर
25 जनवरी 2014 को तत्कालीन न्यायाधीश अभिताभ राय व एम.एन. भंडारी ने शिलान्यास किया। 13 दिसम्बर 2014 को तत्कालीन निरीक्षक न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी व तत्कालीन जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली प्रभा शर्मा ने भवन निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। 6.50 करोड़ की लागत से बने इस भवन का 7 अक्टूबर 2017 को लोकार्पण किया गया।
Updated on:
08 Oct 2017 12:20 pm
Published on:
08 Oct 2017 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
