27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सगाई तोड़ युवती ने दूसरी जगह की शादी तो पंचों ने किया समाज से बहिष्कृत, मांगे दस लाख

बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कोर्ट के जरिए 13 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया गया कि परिवार की रजामंदी और सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने के बाद भी युवती के पीहर और ससुराल वालों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Aug 22, 2023

photo_2023-07-01_04-35-43.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/पाली। बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कोर्ट के जरिए 13 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया गया कि परिवार की रजामंदी और सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने के बाद भी युवती के पीहर और ससुराल वालों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। युवती पिंकी का कहना है कि सगाई तोड़कर दूसरी जगह शादी करना पंचों को रास नहीं आया। इसको लेकर करीब 2 साल से सामाजिक कार्यक्रम, रिश्तेदारी और अन्य कार्यक्रमों में भी आना-जाना बंद करवा दिया है। पंच 10 लाख रुपए की डिमांड भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शादी से मना करने पर बौखलाया युवक, युवती को पिकअप से मारी टक्कर, हालत गंभीर

जुर्माना भरने पर करेंगे समाज में शामिल: रिपोर्ट में बताया गया कि दिसम्बर 2021 को पिपलाज गांव में पंचों ने बैठक बुलाकर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी कर दिया और 10 लाख का जुर्माना देने पर समाज में फिर से शामिल करने की बात कही। रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2023 को पंचों ने फिर बैठक बुलाई और 5 लाख रुपए जमा करवाने का दबाव बनाया। पंचों ने कहा कि 5 लाख रुपए जमा करवा दो तो समाज में शामिल कर लेंगे। वही पंचों ने बैठक समाप्त करने के लिए एक लाख रुपए उठापा के नाम पर मांगें। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए पहले पंचों को दे चुके हैं।

इन 13 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज: मातवा बेरा पिपलाद निवासी रतनाराम पुत्र बोहराराम सीरवी, सरगरों की ढीमड़ी बगड़ी नगर निवासी कन्हैलाल पुत्र चौथाराम सीरवी, पिपलाद निवासी घीसाराम पुत्र चेलाराम गहलोत, उचियाडी पिपलाद निवासी ढगलाराम पुत्र पेमाराम सीरवी, पिपलाद निवासी उकड़ाराम पुत्र भूराराम सीरवी, भोमाराम पुत्र जीवाराम मोगरचा, कुन्नाराम पुत्र चौथाराम सीरवी, मोहनलाल पुत्र डायाराम सीरवी, जगाराम पुत्र जीवाराम सीरवी, केसाराम पुत्र भूराराम परिहार, नेमाराम पुत्र धन्नाराम सीरवी, दलाराम पुत्र जीवाराम सीरवी, पुकाराम पुत्र पनाराम सीरवी बगड़ी नगर के खिलाफ कोर्ट के जरिए बगडी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ से शारजाह जा रहे यात्री के सीने में हुआ दर्द, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

युवक को थी बीमारी, इसलिए तोड़ी सगाई: युवती पिंकी की सास सायरी पत्नी चुन्नीलाल सीरवी ने रिपोर्ट में बताया कि पिंकी (25) की सगाई परिवार वालों ने 2020 में एक युवक से करवाई थी। बाद में पता चला कि वह किसी बीमारी का मरीज है। वही घर आकर पिता से शादी जल्दी करवाने को लेकर बदसलूकी भी करने लगा था। तब परिवार ने सभी की सहमति के बाद सगाई को तोड़ दिया। इसके बाद 6 अगस्त 2020 को बगड़ी गांव के ही रहने वाले एक युवक से उसकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज से हुई। शादी के बाद से गांव के पंचों ने परेशान करना शुरू कर दिया।