8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पद्श्री की घोषणा के बाद पाली में आचार्य नित्यानंद का अभिनंदन, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने काम्बली ओढ़ाई

पाली शहर के अणुव्रत नगर मैदान में हुआ समारोह का आयोजन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 08, 2025

VIDEO : पद्श्री की घोषणा के बाद पाली में आचार्य नित्यानंद का अभिनंदन, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने काम्बली ओढ़ाई

पाली के अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित सामारोह में जैन आचार्य नित्यानंद सूरिश्वर का अ​भिनंदन करते केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व अन्य।

Pali News : पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा के बाद पहली बार पाली आए जैनाचार्य विजय नित्यानंद सूरिश्वर के पाली आगमन पर रविवार को श्रद्धा, गुरु भक्ति और गौरव का संगम हुआ। शहरवासियों ने आचार्य के पादपद्मों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। आचार्य का जैन समाज के साथ शहर के हर समाज व संस्थान ने अभिनंदन किया।

अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित समारोह में सुबह ग्यारह बजे जैन समाज के सभी घटकों व संस्थाओं के साथ हर समाज व संस्था सदस्य आचार्य नित्यानंद सूरि को आदरांजलि अर्पित करने पहुंचे। वहां आचार्य का प्रवेश होते ही जयघोष गूंज उठा। शहरवासियों ने खड़े होकर व हाथ जोड़कर आचार्य व संतों की अगवानी की। आचार्य के बड़े भाई आचार्य विजय जयानंदसूरिश्वर ने मंगलाचरण किया।

गुरु को ओढ़ाई काम्बली

कार्यक्रम संयोजक रमेश पारख, विनय बंब व मितेश मेहता ने बताया कि श्रीसंघ सभा की ओर से आचार्य को कांबली ओढ़ाकर वंदन किया। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरु चरणों में शीश नवाकर उनको काम्बली ओढ़ाई।

वात्सल्य महोदधि की उपाधि

तपागच्छ संघ अध्यक्ष गौतमचंद मेहता ने बताया कि नवलचंदसुप्रचंद जैन देवका पेढ़ी तापगछ संघ की ओर से आचार्य को वात्सल्य महोदधि... की उपाधि से अलंकृत किया गया। पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद परख, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, महेंद्र बोहरा, मांगीलाल गांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, श्रीसंघ सभा अध्यक्ष रमेश मरलेचा, सचिव उत्तम मुथा, पूर्व अध्यक्ष धनराज काठेड़, आनंद गांधी, तपागछ संघ सचिव ओमप्रकाश छाजेड़, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष गौतम कवाड़ व सचिव पदम ललवानी, तेरापंथ सभा के गौतम छाजेड़, फतेहचंद पटावरी आदि ने गुरु का अभिनंदन किया।

इन्होंने भी किया सम्मान

जैन रत्न हितैशी श्रावक संघ सचिव रजनीश कर्णावट, दिगंबर समाज के निर्मल जैन, अचलगच्छ संघ के मांगीलाल बोहरा, पवन सिंघवी, खरतरगच्छ संघ से प्रेम धारीवाल, कांतिलाल बलाई, पाली सेवा मंडल के मोहन राठी व विजयराज बंब, अपना घर के रमेश सांड, सेवा समिति के प्रमोद जैथलिया, विहिप के नरेन्द्र माछर, रामसुख पायक व अनिल चौहान, घांची समाज के पारस भाटी, जांगिड़ समाज के रामचंद्र जांगिड़, सीरवी समाज के भंवर चौधरी, किसान वेलफेयर सोसायटी के मनीष राजपुरोहित ने अभिनंदन किया।

इन्होंने ने भी किया सम्मान

-जैन युवा संगठन

-रुपरजत ट्रस्ट

-पिंजरापोल गोशाला

-जीरावला पर्श्वनाथ जैन मंडल

-भारत विकास परिषद

-गौड़ ब्राह्मण महासभा

-विप्र फाउंडेशन

-दिगम्बर समाज

-गायत्री परिवार

इनका रहा सहयोग

समारोह में मुनेश्वर राज मोदी, नरेश मेहता, विनीत मेहता, अक्षय भंडारी, कल्पेश लोढ़ा, गौतम गोगड़ , राकेश कुंडलिया, महावीर मेहता, नरेंद्र गोलेछा ,मोहित चौपड़ा, राकेश मेहता, अर्पित मेहता, निलेश सेमलानी, नवरत्न गोलेछा, संदीप मेहता पुनीत कोका आदि का सहयोग रहा।