
लेपर्ड साइट व जवाई क्षेत्र की खूबसूरती को संजोकर मुम्बई लौटे आलिया-रणबीर, प्रशंसकों ने ली सेल्फी
पाली/सुमेरपुर। बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी आलिया भट्ट व अभिनेता रणबीर कपूर जवाई लेपर्ड क्षेत्र में जीवन के हसीन क्षण गुजारने के बाद बुधवार को सडक़ मार्ग से जोधपुर चले गए। उन्होंने जवाई बांध में हिलोरे मारते जल और लेपर्ड क्षेत्र में जीवन के हसीन पलों को यादों में संजोया। यहीं पर रणबीर का जन्म दिन भी मनाया।
यह जोड़ी जोधपुर होकर रविवार देर शाम को जवाई के एक रिर्सोट पहुंची थी। यहां तीन दिन तक पहाड़ों व जवाई की खूबसूरती के साथ लेपर्ड साइट देखी। यहीं पर मंगलवार को रणवीर का बर्थ डे मनाया। बिसलुपर, बेड़ा, दुदनी, कोठार के जंगलों में खुली जीप में बैठकर सफारी का लुत्फ उठाया। लेपर्ड साइटिंग भी की। जवाई बांध पर टहलते हुए और बैठकर छोटी पहाड़ी पर फोटो क्लिक किए। जवाई बांध में सनसेट के मनमोहक नजारे को आंखों में कैद किया।
एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने ली सेल्फी
पाली/जोधपुर। अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट चार दिनों तक मारवाड़ भ्रमण के बाद बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर चार्टर विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर रणबीर व आलिया के फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली व रणबीर को जन्मदिन विश भी किया। एयरपोर्ट परिसर के वीआइपी लांज में भी आलिया व रणबीर ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ व उनके साथ फोटो खिंचवाई। ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड के चर्चित जोड़े रणबीर-आलिया भट्ट जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में जल्द ही विवाह कर सकते है।
Published on:
30 Sept 2021 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
