13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“अल्लाह के करम से बच गए”

हमारे निकलने के आधे घंटे बाद मीना में यह हादसा हुआ। अल्लाह का करम रहा कि हम सकुशल वहां से निकले गए। यह बात पाली से हज पर गए जंगीवाड़ा निवासी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 25, 2015

Pali news

Pali news

पाली। हमारे निकलने के आधे घंटे बाद मीना में
यह हादसा हुआ। अल्लाह का करम रहा कि हम सकुशल वहां से निकले गए। यह बात पाली से हज
पर गए जंगीवाड़ा निवासी इकबाल कुरैशी व मुस्ताक कुरैशी ने फोन पर हज कमेटी के
सहसंयोजक गुलाम रसूल छीपा को बताई। उन्होंने बताया कि मक्का के मीना में श्ौतान को
पत्थर मारने की रस्म पूरी करने के दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ। हज पर गए
रांगणिया मोहल्ला निवासी साबीर मोतीवाला ने फोन पर बताया कि हादसे के दौरान उनका दल
मीना से काफी दूर था। उसके ग्रुप के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हज कमेटी के अध्यक्ष
हारून भाई छीपा ने बताया कि पाली से हज पर गए सभी 115 यात्री सकुशल हैं।


चिंतित परिजनों ने किए फोन
हादसे की खबर टीवी पर देखने के बाद हज
यात्रियों के परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने फोन कर अपनों की कुशलक्षेम पूछी।


पाली का एक यात्री मामूली चोटिल
हज पर गए पाली के रूई कटला निवासी इंसाफ
भाई छीपा सिंधी भगदड़ के दौरान वे चोटिल हो गए। वह सकुशल हैं। हज पर गए पाली के
जयहिन्द पोल निवासी इकबाल भाई ने बताया कि मीना में श्ौतान को पत्थर मारने के दौरान
धक्का-मुक्की के कारण हादसा हुआ। इसमें पाली निवासी इंसाफ भाई के मामूली चोट लग गई।