
Amritam jalam
बाबरा.। राजस्थान पत्रिका के Amritam Jalam महाभियान के तहत रविवार प्रातः बाबरा ग्राम पंचायत के कोलपुरा स्थित माधा धो बीड़ा नाड़ी पर बाबरा सरपंच मधुकंवर जोधा, उपसरपंच कप्तान सिंह, समाजसेवी देवेंद्रसिंह गोपालपुरा, कोलपुरा ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष कप्तान सिंह कोलपुरा, बाबरा चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार बिरोलिया, भवानी सिंह काकू के आतिथ्य में खुदाई स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रमदान कार्य शुरु किया। राजस्थान पत्रिका के बैनर तले कोलपुरा ग्राम विकास कमेटी से फौजी नारायण सिंह, फौजी नंद सिंह, फौजी मोहन सिंह, फौजी मदन सिंह सहित कमेटी के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं श्रमदान में जुटी।
मंगल गीतों के संग महिलाओं ने किया श्रमदान
रायपुर क्षेत्र के बर तालाब में रविवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत बर की महिला सरपंच गजेंद्र कंवर इन्दा के नेतत्व में महिलाओं ने मंगल गीतों का सामुहिक गायन करते हुए श्रमदान किया। जन हितार्थ से जुड़े इस अभियान को साकार बनाने के लिए महिलाओं ने चिलचिलाती धूप में पूरे जोश के साथ श्रमदान किया। इस दौरान समाजसेवी कान सिंह इन्दा सहित कई प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Published on:
19 May 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
