
पाली.
युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के दर्ज मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को औद्योगिक थाना पुलिस सिरोही जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मंगलवार को पाली लाई। औद्योगिक थाने के एएसआई सत्यदेव चारण ने बताया कि सांभर लेक जयपुर निवासी जितेन्द्रसिंह (27) पुत्र दरबारसिंह राजपूत को मंगलवार को सिरोही जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। लूट के एक मामले में सिरोही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। ज्ञात रहे कि 24 सितम्बर की देर शाम को राधा कृष्ण मंदिर के निकट जीप में आए जितेन्द्रसिंह सहित उसके कुछ साथियों ने राजेंद्र नगर निवासी लोकेंद्र सिंह (25) पुत्र माधुसिंह मेड़तिया की बाइक को टक्कर मार तथा लोकेन्द्र से मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया। बीच रास्ते उससे मारपीट करते हुए बदमाश उसे नया गांव क्षेत्र ले गए। जहां उसे सड़क किनारे घायल स्थिति में पटक कर फरार हो गए थे। मामले में पूर्व में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
राजकार्य में बाधा डालने वाले युवक व महिला गिरफ्तार
ख्ंिावाड़ा. राजकार्य में बाधा पहुंचाने के एक मामले में फरार चल रहे युवक व महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस के अनुसार छह दिसम्बर को कोट पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह नया गांव चौराहे पर जांच करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान नया गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल भील पिकअप गाड़ी लेकर निकल रहा था। उसे रोककर कागज के बारे में पूछताछ की लेकिन उसके पास कागजात नहीं थे। जिस पर गाड़ी जब्त की लेकिन मौका देख वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। पीछा कर नया गांव में ही भीकनाथ के घर के पास वह मिल गया। इस दौरान सुरेश व पोनी देवी पत्नी भीकनाथ ने पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर वार किए तथा राजकार्य में बांधा पहुंचाई। जिस पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाशी की गई, लेकिन वे फरार हो गए। सोमवार शाम को सुरेश व पोनी देवी को गिरफ्तार किया। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Published on:
13 Dec 2017 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
