27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्‍वालियर में पकड़े गए जालोर के शातिर ठग, पीतल को सोना बताकर करते थे ठगी

-ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ पकड़े गए जालोर के शातिर ठग arrested thugs of Jalore in Gwalior : -ढाई किलो सोने को 35 लाख रुपए में रखा गिरवी-5 लाख नकद दे दिए और शेष राशि किश्तो में देने की बात हुई तय

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 07, 2019

ग्‍वालियर में पकड़े गए जालोर के शातिर ठग, पीतल को सोना बताकर करते थे ठगी

ग्‍वालियर में पकड़े गए जालोर के शातिर ठग, पीतल को सोना बताकर करते थे ठगी

पाली/ग्वालियर। arrested thugs of Jalore in Gwalior : ग्वालियर के शहर [ Gwalior city ] कोतवाली पुलिस [ Gwalior police ] ने नकली सोना देकर लोगों को ठगने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह [ Interstate gang ] के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने श्योपुर के सलापुरा निवासी किराना व्यापारी से ढाई किलो नकली सोना [ Fake gold ] असली बताकर दे दिया और उसके बदले 5 लाख रुपए ठग ले गए। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों शिवपुरी के एक मकान से दबोच लिया और उनके कब्जे से 20 किलो नकली सोना जब्त [ Fake gold seized ] कर लिया। श्योपुर के सलापुरा निवासी जमुना प्रसाद गोयल की सोईकलां में किराने की दुकान है।

जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को जमुना प्रसाद के पास चार लोग पहुंचे और बोले कि हम मजदूरी करते हैं। हमें कोई काम हो तो दिलवाओ। अभी हमारे पास करीब 2 ग्राम का सोने का पैंडल है, इसे बिकवा दो या गिरवी रखवा दो, ताकि हमारा काम चल जाए। किराना व्यापारी जमुना प्रसाद ने पैंडल को चेक कराया तो वह असली निकला। जिसे लेकर किराना व्यापारी ने उनको पांच हजार रुपए दे दिए।

इसके बाद ठग गिरोह के चार लोग दो दिन बाद किराना व्यापारी के पास पहुंचे और कहा कि साहब : हमको खुदाई में ढाई किलो सोना मिला है, आप चेक करा लो एकदम सही है। जिसका एक टुकडा चेक कराने के लिए व्यापारी को दिया तो वह असली निकला। जिसे गिरवी रखकर ठग गिरोह के सदस्यों ने ब्याज पर पैसे मांगे। लालच में आए व्यापारी जमुना प्रसाद ने ढाई किलो सोने को 35 लाख रुपए में गिरवी रखते हुए 5 लाख नकद दे दिए और शेष राशि किश्तों में देने की बात तय हुई।

शिवपुरी से दबोचे गिरोह के 3 सदस्य
श्योपुर में ठगी की वारदात को अंजाम देकर यह गिरोह शिवपुरी पहुंच गया। जहां पर किराए से कमरा लेकर रहने लग गए। वहां भी यह गिरोह ठगी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी बीच कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन सदस्यों अर्जुन राम पुत्र रामाजी बांगरी निवासी दहीपुर, राजाराम पुत्र सूखाराम बांगरी निवासी बोकडा, राजू पुत्र छेमा बांगरी निवासी बोकडा जिला जालोर (राजस्थान) को दबिश देकर शिवपुरी की हनुमान कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। शेष ऊदाराम बांगरी सहित अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सोने को चेक कराया तो पीतल निकला
किराना व्यापारी को इस ठगी का पता तब चलाए जब उसने दो दिन बाद पूरे सोने को अलग-अलग जगह चेक कराया। चेक कराने पर एक टुकड़े को छोडकऱ पूरा सोना, पीतल का निकला। इसके बाद जमुना प्रसाद ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।

आधा दर्जन वारदातें कर चुका है गिरोह
यह ठग गिरोह मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। यहां श्योपुर जिले में भी यह ठग गिरोह आधा दर्जन के करीब ठगी की वारदात को इसी तरीके से अंजाम दे चुका है। जिनमें जिले के कुछ नामचीन लोग भी शामिल है। जो बदनामी के कारण अभी तक पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं पहुंचे हैं।

तलाश जारी है
श्योपुर एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतर्राज्यीय ठग गिरोह बड़ा शातिर गिरोह है। जिसका नेटवर्क राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश तक फैला हुआ है। गिरोह के तीन सदस्य दबोच लिए है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।