
भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल पर हमला : काले झंडे दिखाकर किया विरोध
सांचौर से भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल को सांचौर में लोगों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने सात किलोमीटर पहले उनके काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए और सांचौर में प्रवेश वर्जित लिखी तख्तियां लहराकर नारेबाजी की। इस दौरान सांसद कार में सवार थे। लोगों का विरोध देख कार के शीशे चढ़ा लिए गए। आक्रोशित लोगो ने काफिले पर पथराव कर दिया। एक कार के पीछे का शीशा टूट गया, वहीं सांसद की कार व अन्य एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। सांसद ने मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, बुधवार सुबह करीब 10 बजे पथमेड़ा से बड़सम के बीच सांसद देवजी पटेल को भाजपा का प्रत्याशी घोषित करने के बाद मंगलवार को पहली बार सांचौर आए थे, लेकिन मुख्य चार रास्ते पर स्वागत कार्यक्रम के बाद कुलदेवी के मंदिर होते हुए जोधपुर के शिकारपुरा निकल गए थे। जहां मंगलवार देर रात सांचौर घर लौट आए थे। बुधवार को सुबह जल्दी सांसद सांचौर स्थित घर से पथमेड़ा के लिए निकले थे। पथमेड़ा गौशाला में जाने के बाद पटेल वापस सांचौर आ रहे थे। इस दौरान लोगों ने पटेल के काफिले को सांचौर पहुंचने से पहले ही रूकवाया और काले झंडे दिखाते हुए विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने देवजी पटेल सहित उनके काफिले में मौजूद गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सांसद की गाड़ी सहित दो अन्य वाहनों के कांच टूट गए।
Published on:
11 Oct 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
