28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाई बांध स्टेशन मास्टर पर हमला, लूट का प्रयास

- ड्यूटी कर घर जाते समय वारदात - एसडीएम वाली की गाड़ी देखकर भागे लुटेरे

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 02, 2020

जवाई बांध स्टेशन मास्टर पर हमला, लूट का प्रयास

जवाई बांध स्टेशन मास्टर पर हमला, लूट का प्रयास

पाली। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध के निकट रविवार रात को ड्यूटी कर घर जाते समय जवाई बांध रेलवे स्टेशन मास्टर पर कुछ युवकों ने हमला कर लूट का प्रयास किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे उपखंड अधिकारी बाली की गाड़ी को देखकर लुटेरे भाग गए। पुलिस ने मौके से एक बाइक को बरामद किया है । घायल हालत में स्टेशन मास्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।

सुमेरपुर थाना अधिकारी रविंद्रसिंह खिंची के अनुसार जवाई बांध स्टेशन मास्टर सरदार सिंह मीणा रात करीब 10 बजे अपनी ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से जवाई बांध से फालना जा रहे थे। रास्ते में हैं दो बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आया और उन्हें रोका। युवकों ने उन पर हमला कर दिया और लूट का प्रयास किया। जब वे चिल्लाए तो उधर से गुजर रहे बाली उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने उनको देखा तो गाड़ी रोकी।

एसडीएम की गाड़ी देखकर लुटेरे मौके से भाग गए। एसडीएम ने सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक रजत विश्नोई को कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बाइक जप्त कर ली है। स्टेशन मास्टर के सिर पर चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।