Attack on Bike Rider in Pali : पाली के सदर थाना क्षेत्र के रूपावास गांव में गाडि़याें में सवार होकर आए 20 से 25 बदमाशों ने लाठियों व सरियों से बाइक सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने युवकों की बाइक भी तोड़ दी। घायल हालत में उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना प्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रूपावास गांव निवासी रतनलाल पुत्र मोतीलाल बंजारा ने घटना को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 7 जून की रात को उनका 25 साल का बेटा विजय बंजारा अपने दोस्त गढ़वाड़ा निवासी दिलीप (22) पुत्र नेनाराम आचार्य रूपावास निवासी अशोक (23) पुत्र मदनलाल बंजारा के साथ आ रहा था। इस दौरान रात करीब 11 बजे हाइवे पर मंडिया बाइपास के पास ओवरब्रिज के नीचे जैसे ही पहुंचे गाडि़यों में सवार होकर आए 20 से 25 बदमाशों ने उन पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्हें बांगड अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोप रॉयल्टी ठेकेदार के थे। जिन्होंने रंजिश के चलते हमला किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।