
पाली. rajasthan election 2023: पिछले चुनावों में आदिवासी क्षेत्र में दो सीटें जीतकर चर्चा में आई बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) ने पहली बार मारवाड़ में एंट्री की है। पाली जिले के आदिवासी क्षेत्र बाली तथा बाड़मेर जिले की शिव तहसील में उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसी तरह, दलित नेता के रूप में सुर्खियों में आए चन्द्रशेखर आजाद ने भी पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन व बाली सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बीटीपी से बाली विधानसभा सीट से मुगलाराम और शिव से तगाराम भील प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने प्रदेश में नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें मारवाड़ जंक्शन से विजयराज परिहार व बाली से शैलेश मोसलपुरिया को प्रत्याशी घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : BJP की पहली लिस्ट के बाद इन सीटों पर मचा बवाल तो पार्टी ने अपनाया ये नया फॉर्मूला
आजाद समाज पार्टी ने 11 सीट पर उतारे प्रत्याशी
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने राजस्थान की 11 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
जयपुर की चौमूं विधानसभा सीट से सत्यपाल चौधरी,
फुलेरा विधानसभा सीट से राकेश जोया,
जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट संजय वाल्मीकि,
जयपुर की मालवीयनगर विधानसभा सीट से विनीत सांखला सैनी,
मुंडावर से अनिल वाल्मीकि,
थानागाजी से राजवीर मीना,
टोड़ाभीम से रजनीश मीणा 'मेहर',
करौली से पप्पू गुर्जर,
टोंक से शोएब खान,
मारवाड़ जंक्शन से विजयराज परिहार और
बाली सीट से शैलेश मोसलपुरिया को मैदान में उतारा।
Published on:
17 Oct 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
